कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को पार्टी में नई जिम्मेदारी दी गई है। वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) में परमानेंट इन्वाइटी नियुक्त किए गए। कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी।
केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का परमानेंट इन्वाइटी नियुक्त किया। आपको बता दें कि सीडब्ल्यूसी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक कार्यकारी समिति है, जिसका गठन दिसंबर 1920 में कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में हुआ था। कांग्रेस वर्किंग कमेटी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बनी है। इस कमेटी का काम महत्वपूर्ण नीतिगत और संगठनात्मक मामलों पर निर्णय लेना है।
यह भी पढ़ें : राजीव शुक्ला को BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी, अब इस नए रोल में आएंगे नजर
Hon’ble Congress President Shri @kharge has appointed Shri @ShuklaRajiv as Permanent Invitee of Congress Working Committee, with immediate effect. pic.twitter.com/6U2D4uRRmM
---विज्ञापन---— Congress (@INCIndia) April 5, 2025
राजीव शुक्ला ने दिया धन्यवाद
राजीव शुक्ला ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे सीडब्ल्यूसी सदस्य के रूप में पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल को बहुत धन्यवाद।
Many thanks to Congress president @kharge ji, Sonia gandhi ji, our leader @RahulGandhi ji , @priyankagandhi ji and @kcvenugopalmp ji for giving me this opportunity to serve the party as cwc member. @INCIndia https://t.co/wwVgRiTL4b
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) April 5, 2025
जानें कैसा रहा अब तक का सफर?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला राज्यसभा सांसद हैं और वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष भी हैं। इससे पहले वे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट में केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं। साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता भी थे। राजीव शुक्ला कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और आईपीएल के चेयरमैन रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें : ‘कांग्रेस के कामों का श्रेय ले रही BJP-AAP’, दिल्ली चुनाव पर क्या बोले राजीव शुक्ला?