---विज्ञापन---

देश

‘माय डियर फ्रेंड डोनाल्ड के बाद अब My Dear Jinping’, PM मोदी और चीन के राष्ट्रपति की मुलाकात पर कांग्रेस का तीखा हमला

SCO समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस मुलाकात पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए कई सवाल उठाए कि गलवान का न्याय मिल गया? क्या सेनाएं फिर से पुराने गश्ती इलाकों में जा रही हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 1, 2025 13:51
Narendra Modi
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात (फोटो सोर्स- narendramodi/x)

SCO समिट में हिस्सा लेने चीन गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के मुखियाओं ने आपसी सहयोग और साथ आने की बात कही। इसके साथ ही व्यापार और बॉर्डर पर शांति को लेकर भी सहमति बनी। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर देश में राजनीति हो रही है। अब कांग्रेस नेता ने इस मुलाकात पर तंज कसते हुए कई सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई इस मुलाकात पर कहा है कि ‘मेरे प्यारे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप’ के बाद ‘मेरे प्यारे दोस्त शी जिनपिंग’ शुरू हो गया है। मुझे बताइए, क्या हमें गलवान में न्याय मिला? क्या अप्रैल 2020 की यथास्थिति बरकरार है? क्या हमारी सेनाएं अप्रैल 2020 से पहले जहां गश्त करती थीं, वहां गश्त कर पा रही हैं? क्या पीएम को इनके जवाब मिलेंगे?

---विज्ञापन---

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दोस्त बदलते रहते हैं, दिल टूटते हैं और फिर नए दोस्त तलाशे जाते हैं। आपने देश की अर्थव्यवस्था और विदेश नीति की हालत देख ही ली है। बता दें कि जून 2020 में भारत के लद्दाख में मौजूद गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।

प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने और संतुलित करने के तरीकों पर चर्चा की। साथ ही सीमा पार नदियों पर सहयोग करने और आतंकवाद से संयुक्त रूप से लड़ने के तरीकों पर भी चर्चा की गई। आपसी सम्मान, आपसी हितों और आपसी संवेदनशीलता के आधार पर इन सभी मुद्दों पर अतिरिक्त प्रगति करने की इच्छा व्यक्त की गई।

First published on: Sep 01, 2025 07:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.