---विज्ञापन---

देश

‘अमेरिकी प्रोडक्ट पर भी 50% टैरिफ लगाए मोदी सरकार’, शशि थरूर ने ट्रंप पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश को इस तरह ट्रंप टैरिफ का निश्चित की देश की अर्थव्यवस्था पर असर होगा। अभी भारत का अमेरिका के साथ 90 अरब डॉलर का कारोबार है। अगर प्रोडक्ट 50% महंगे हो जाते हैं तो खरीदार भी उन्हें खरीदने के लिए सौ बार सोचेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 8, 2025 17:42
Congress Shashi Tharoor, Congress Shashi Tharoor, America Tariff, American Products, Tariff, Congress, कांग्रेस शशि थरूर, कांग्रेस शशि थरूर, अमेरिका टैरिफ, अमेरिकी उत्पाद, टैरिफ, कांग्रेस
कांग्रेस सांसद शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगाए जा रहे टैरिफ को लेकर ट्रंप पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर 25% टैरिफ लगा रहा है। मोदी सरकार को इसका जवाब देते हुए अमेरिकी प्रोडक्ट पर 50% टैरिफ लगा देना चाहिए। अमेरिका को भी पता चलना चाहिए कि सिर्फ वो ही मनमानी नहीं कर सकता है। भारत भी अपनी हितों की रक्षा के लिए बहुत कुछ कर सकता है। उन्होंने कहा ‘ट्रंप का भारत के प्रति ये रवैया काफी चिंताजनक है। जिस देश के साथ हमारे दोस्ताना संबंध थे और हम साथ काम कर रहे थे। अगर उस देश ने हमारे प्रति अपना नजरिया बदला है तो हमे भी इस विचार करना चाहिए।’

देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर

कांग्रेस सांसद ने कह कि देश को इस तरह ट्रंप टैरिफ का निश्चित की देश की अर्थव्यवस्था पर असर होगा। अभी भारत का अमेरिका के साथ 90 अरब डॉलर का कारोबार है। अगर प्रोडक्ट 50% महंगे हो जाते हैं तो खरीदार भी उन्हें खरीदने के लिए सौ बार सोचेंगे। अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसा करते हैं तो भारत को भी इसका करार जवाब देना चाहिए। भारत को भी उन पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए। एक बार और कोई भी देश भारत को इस तरह नहीं धमका सकता है। भारत को इसका जवाब देना चाहिए।

ट्रंप का तर्क समझ से परे

शशि थरूर ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने इस बढ़ोतरी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति संबंधी चिंताओं के साथ-साथ अन्य व्यापार कानूनों का हवाला दिया है। उन्होंने दावा किया कि भारत द्वारा रूसी तेल का आयात, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, अमेरिका के लिए खतरा है। ट्रंप का ये तर्क समझ से परे है।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी जाएंगे जापान और चीन

बता दें कि रूस से तेल आयात पर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के अमेरिका के कदम को गलत करार देते हुए विदेश जयशंकर ने कहा है कि अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। इसी के बाद पीएम मोदी जापान और चीन के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे में तीनों देश अपना व्यापार संबंधी को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे। साथ ही अमेरिका को भी करार जवाब मिलेगा।

First published on: Aug 08, 2025 04:16 PM

संबंधित खबरें