BJP vs Congress: भारत के G20 प्रेसीडेंसी के लोगो के अनावरण के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है। बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को G20 के लोगो का अनावरण किया था जिसमें जिसमें कमल के फूल को दर्शाया गया है।
कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि 70 साल पहले नेहरू ने कांग्रेस के झंडे को भारत का झंडा बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। अब, भारत के G20 के प्रेसीडेंसी के लिए भाजपा का चुनाव चिन्ह आधिकारिक लोगो बन गया है! चौंकाने वाली बात यह है कि हम अब तक जान चुके हैं कि मिस्टर मोदी और बीजेपी बेशर्मी से खुद को बढ़ावा देने का कोई मौका नहीं गंवाएंगे!
अभी पढ़ें – Gujarat Assembly Election: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को भाजपा दे सकती है टिकट
"जी-20 का logo अब BJP का चुनाव चिन्ह बन गया है, BJP अपने प्रचार का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है"
◆ G20 के logo पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया ट्वीट
@Jairam_Ramesh pic.twitter.com/HojdGlq0QR
— News24 (@news24tvchannel) November 9, 2022
जयराम रमेश के इस ट्वीट को लेकर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सीनियर सलाहकार कंचन गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि 70 साल पहले जब जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री थे, कमल को भारत का राष्ट्रीय फूल घोषित किया गया था। क्या आपको (जयराम रमेश) यह चौंकाने वाला भी लगता है? बीटीडब्ल्यू, लगातार कांग्रेस सरकारों ने कमल के प्रतीक के साथ मुद्रा सिक्के जारी किए हैं।
Over 70 years ago lotus was declared national flower of India when Jawaharlal Nehru was Prime Minister.
Do you @Jairam_Ramesh find that ‘shocking’ too?
Btw, successive Congress Govts have issued currency coins with the lotus symbol.
And the National Emblem stands atop a lotus. https://t.co/H9BuyXrHTl— Kanchan Gupta (Hindu Bengali Refugee)🇮🇳 (@KanchanGupta) November 9, 2022
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत के G20 प्रेसीडेंसी के लिए कमल के फूल (जो कि भाजपा पार्टी का प्रतीक भी है) को दर्शाने वाले लोगो का अनावरण किया। मोदी ने कहा कि कमल की सात पंखुड़ियां विश्व के सात महाद्वीपों और संगीत के सात स्वरों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
अभी पढ़ें – Patra Chawl Case: शिवसेना सांसद संजय राउत को PMLA कोर्ट से मिली जमानत, 102 दिन बाद होंगे रिहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं भारत के G20 प्रेसीडेंसी के ऐतिहासिक अवसर पर देशवासियों को बधाई देता हूं। ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विश्व के प्रति भारत की करुणा का प्रतीक है। कमल भारत की सांस्कृतिक विरासत और दुनिया को एक साथ लाने में विश्वास को चित्रित करता है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें