---विज्ञापन---

देश

महाकुंभ में क्यों नहीं गए मोहन भागवत? अजय राय ने उठाए ये सवाल

Ajay Rai Press Conference : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इसमें उन्होंने भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी महाकुंभ की कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 6, 2025 19:44
Ajay Rai Press Conference
Ajay Rai, file photo

Ajay Rai Press Conference: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इसमें उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की और भाजपा को कई मामलों पर घेरा। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सरकार गरीबों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने महंगाई पर बात करते हुए कहा कि गरीब मजदूरों के पास पैसे ना होने की वजह से वो ना तो होली मना पायेगा न ईद मना पायेगा। इसके अलावा उन्होंने योगी सरकार को महाकुंभ पर भी घेरा।

मोहन भागवत पर कसा तंज

अजय राय ने महाकुंभ पर योगी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि महाकुंभ पर योगी ने बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन इन बातों के माध्यम से वे अपनी सरकार की कई कमियों को छिपाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में इस बार दर्जनों बार आग लगी। जिसमें कई धार्मिक पुस्तकें जल गईं। इसके साथ ही यह सवाल भी उठाया कि महाकुंभ में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत क्यों नहीं आए और हिंदुओं के इस पवित्र आयोजन में स्नान नहीं किया। इसका मतलब ये है कि वे सच्चे सनातनी नहीं हैं।

---विज्ञापन---

भाजपा सरकार मार रही है गरीबों का हक

अजय राय ने मनरेगा मजदूरों के मुद्दे पर भी ध्यान केंद्रित किया और कहा कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जो गरीब वर्ग है खासकर मनरेगा मजदूरों के 9 दिसंबर 2024 से अब तक 99 लाख 85 हजार रुपये का भुगतान बाकी है। इस स्थिति के कारण मजदूर न तो होली मना पाएंगे और न ही ईद। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही है ताकि मजदूरों को पलायन करने पर मजबूर किया जा सके। राय ने आगे कहा कि यह सरकार गरीबों का हक मार रही है, उनका शोषण कर रही है। उन्होंने संविदाकर्मियों को भी निशाना बनाते हुए कहा कि पिछले 8 महीनों से उन्हें उनका मानदेय नहीं मिला है।

झूठे वादे कर भाजपा सरकार जनता को कर रही गुमराह

अजय राय ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार केवल झूठी बातों के जरिए लोगों को गुमराह कर रही है, ताकि असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके। “कठमुल्ला की बातों को बढ़ावा देकर ये सरकार लोगों के ध्यान को मूल समस्याओं से हटा रही है। भाजपा सरकार विकास पर काम करने के बजाय धर्म और जाति की राजनीति कर रही है।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 06, 2025 07:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें