Congress West Bengal Lok Sabha Seats Adhir Ranjan Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी दलों की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। इंडिया गठबंधन में भले ही अभी सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है, लेकिन इस बीच कांग्रेस खेमे से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी को अपने ‘मन की बात’ बता दी है।
दरअसल, अधीर रंजन ने राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की मनपसंद सीटों के बारे में जानकारी दी है। इस बारे में अधीर रंजन गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को औपचारिक चिट्ठी सौंपेंगे।
मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, बहरमपुर, जंगीपुर, रायगंज और बशीरहाट
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने बंगाल की 6 लोकसभा सीटों पर दावा ठोका है। ये सीटें मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, बहरमपुर, जंगीपुर, रायगंज और बशीरहाट हैं। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 18 और टीएमसी ने 22 सीटों पर कब्जा जमाया था। जबकि कांग्रेस महज 2 सीटों में सिमट गई थी। मालदा दक्षिण सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी।
सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति साफ नहीं
कहा जा रहा है कि अभी विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल इस पर सस्पेंस बना हुआ है, जबकि कई बार गठबंधन में फूट की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। कांग्रेस ने बिहार में 10-12, यूपी में लगभग 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है। फिलहाल इन सीटों के बारे में लिस्ट तैयार की जा रही है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस लगभग 290 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। यूपी में अमरोहा, सहारनपुर, लखनऊ, अमेठी और रायबरेली जैसी कांग्रेस की पसंदीदा सीट हैं।
Congress and the entire opposition should focus on the 5 issues for the upcoming Lok Sabha.
This also includes PM Indira Priyadarshini Gandhi's call for "𝙍𝙤𝙩𝙞, 𝙆𝙖𝙥𝙙𝙖 𝙖𝙪𝙧 𝙈𝙖𝙠𝙖𝙖𝙣"-
the backbone of Indian Socialism1. 𝙍𝙤𝙩𝙞 – The basic necessity for living.… pic.twitter.com/CtttneIDDQ
— Sohom Banerjee (@Sohom03) January 3, 2024
कांग्रेस अपनी मजबूत सीटों पर खुद चुनाव लड़ना चाहती है। देखना होगा कि गठबंधन में शामिल दूसरी पार्टी किन सीटों को छोड़ने को तैयार होती हैं। गुरुवार को कांग्रेस हाईकमान के साथ प्रभारी, महासचिव और प्रदेशाध्यक्षों की बड़ी मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में खड़गे के अलावा राहुल और सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगे।
The best thing that happened in 2023 was the Bengal leg of the Bharat Jodo Yatra which was named as "Sagar theke Pahar " which started from Gangasagar and ended at Darjeeling.
Leader of the party in Lok Sabha and Pradesh Congress President Shri Adhir Ranjan Chowdhury @adhirrcinc… pic.twitter.com/6F6dcLQWI1
— Sohom Banerjee (@Sohom03) December 26, 2023
TMC में अनबन के लिए बीजेपी जिम्मेदार
लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी के बीच खटपट की खबरें भी सामने आई हैं। इस बारे में अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि ये सब भाजपा के कारण हो रहा है। दरअसल, टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने हाल ही में स्कूल भर्ती अनियमितताओं का मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि टीएमसी के कुछ नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। इसके बाद से ही लगातार नेताओं के बीच अनबन की बातें सामने आ रही हैं।
इनपुट: मनोज पांडे, कोलकाता
ये भी पढ़ें: कौन हैं सीएम हेमंत सोरेन के सिपहसालार? जिनके ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, झारखंड में सियासी उथल पुथल