Congress Bank Accounts Relief : कांग्रेस नेता अजय माकन ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। इस दावे के कुछ घंटों बाद ही टैक्स ट्रिब्यूनल ने कहा कि पार्टी के बैंक अकाउंट्स पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इस बात की पुष्टि राज्यसभा सांसद और वकील विवेक तनखा ने की। वह इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल की दिल्ली बेंच के सामने कांग्रेस की ओर से पेश हुए थे।
आयकर विभाग ने कांग्रेस के फ्रीज खाते खोल दिए हैं
---विज्ञापन---Congress | #Congress | #IT pic.twitter.com/cDUcFhBPuh
— News24 (@news24tvchannel) February 16, 2024
---विज्ञापन---
टैक्स ट्रिब्यूनल ने क्या कहा
तनखा ने बेंच के सामने कहा कि पार्टी के अकाउंट फ्रीज हो जाने की वजह से वह आगामी लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाई है। इसके जवाब में टैक्स ट्रिब्यूनल ने कहा कि बैंक अकाउंट पर केवल एक ग्रहणाधिकार होगा। पार्टी के लिए इन अकाउंट्स का इस्तेमाल करने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इसके साथ ही विवेक तनखा ने यह भी कहा इस मामले में योग्यता के आधार पर सुनवाई बुधवार को होगी।
Congress can operate its accounts with a lien of the IT Dept. Direction by Hon ITAT delhi informed Vivek Tankha, Member of Parliament on X .
Congress MP says he’s appeared before IT Tribunal to seek relief, he said “We had filed the return on time. we cannot be punished… pic.twitter.com/r6kWWn3OWh
— The New Indian (@TheNewIndian_in) February 16, 2024
क्या बोले थे अजय माकन?
बता दें कि शुक्रवार की सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय माकन ने कहा था कि कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि आयकर विभाग ने यह कार्रवाई केंद्र सरकार के इशारे पर की है ताकि आगामी चुनाव में भाजपा के सामने चुनौती बिल्कुल खत्म हो जाए। माकन ने यह भी कहा कि आयकर विभाग ने 210 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए कहा था।
“हमारे पास पैसे नहीं है, हमारे पास कांग्रेस कर्मचारियों को भी सैलरी देने के पैसे नहीं है”
◆ कांग्रेस के तथाकथित खाते फ्रीज होने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन का बयान@ajaymaken | Ajay maken says congress accounts frozen pic.twitter.com/1IQyGprwoO
— News24 (@news24tvchannel) February 16, 2024
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन का आज चौथा दिन, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?
ये भी पढ़ें: 6 महीने का राशन लेकर उतरे हैं किसान, शंभू बॉर्डर पर लगे लंगर
ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ अकासा एयर की फ्लाइट में साजिश!