---विज्ञापन---

नारायणमूर्ति के ’70 घंटे वर्क आवर’ वाले बयान पर कॉमेडियन वीर दास का तंज सोशल मीडिया पर वायरल

Comedian Veer Das taunt on Narayana Murthy : कॉमेडियन वीर दास ने नारायणमूर्ति के '70 घंटे वर्क आवर' वाले बयान पर तंज कसा है जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 27, 2023 19:26
Share :

Comedian Veer Das taunt on Narayana Murthy : आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति के ’70 घंटे वर्क आवर’ वाले बयान पर कॉमेडियन वीर दास के तंज कसे जाने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। बता दें कि देश के दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति ने इंफोसिस के पूर्व CFO मोहनदास पई के साथ एक पॉडकास्ट ‘द रिकॉर्ड’ में कहा था कि अगर देश को तरक्की चाहिए तो युवाओं को दिन में 12 घंटे यानी ‘सप्ताह में 70 घंटे काम’ काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -MP Elections: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी-शाह के अलावा कई दिग्गजों के नाम

वीर दास ने किया कटाक्ष

कॉमेडियन वीर दास ने इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति की ‘सप्ताह में 70 घंटे’ वाले बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, जिंदगी कठिन है। आप एक लड़की से मिलते हैं, प्यार करते हैं, शादी करते हैं। उसके पिता चाहते हैं कि आप हफ्ते में 70 घंटे काम करें। आप इतनी मेहनत नहीं कर सकते, आप बस आराम करना चाहते हैं और इंग्लैंड भागना चाहते हैं। स्पष्ट है कि वीर दास का निशाना, नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक की और था।


सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

वीरदास का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, यदि आप सप्ताह में 70 घंटे, सप्ताह में 5 दिन काम कर रहे हैं, अनिवार्य रूप से सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक। 12.30 बजे तक घर आना, 7.30 बजे तक घर छोड़ देना? आपको अपने बॉस के ऑफिस में फार्ट करने की अनुमति तो दी ही जानी चाहिए।

वीरदास की पोस्ट पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि सप्ताह में 70 घंटे काम करने की तुलना में इंग्लैंड चलाना आसान है। एक अन्य ने लिखा जीवन सचमुच कठिन है।

First published on: Oct 27, 2023 07:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें