---विज्ञापन---

Watch Video: अगली बार हेलमेट पहनने से पहले अच्छी तरह कर लें चेक, कहीं कोबरा तो नहीं..!

Cobra snake hidden in helmet: अकसर हम जब भी बाइक लेकर बाहर जाते हैं, तो जल्दबाजी में हेलमेट को बिना देख उठाकर पहन लेते हैं। लेकिन जरा संभलकर। इसमें सांप भी हो सकता है। जी हां, केरल में एक शख्स के साथ ऐसा हुआ है। उसके हेलमेट में कोबरा सांप छिपा मिला। वीडियो आपको पूरी तरह चौकन्ना कर देगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 8, 2023 14:07
Share :
cobra snake, kerala news

Cobra snake hidden in helmet: बाइक या साइक्लिंग करते समय हेलमेट को बेहद जरूरी माना जाता है। लेकिन हम हेलमेट पहनने को लेकर ज्यादा सतर्कता नहीं बरतते हैं। लेकिन एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दिखाया गया है कि पूरी तरह जांचने के बाद ही हेलमेट को सिर पर पहनें। चौंकिए मत, वीडियो देखने के बाद आप हेलमेट को हमेशा पूरी तरह चेक करने के बाद ही पहनेंगे। क्योंकि वीडियो आपको चौकन्ना बना देगा। नया मामला सामने आया है केरल के त्रिशूर पुथुर में।

दो माह का कोबरा सांप भी बड़े जितना घातक

जो सांप हेलमेट में दिखाई दे रहा है, वह इंडियन कोबरा स्नैक है, जो आकार में छोटा है। सांप ऐसी जगह छिपा है, जहां उसके होने के बारे में कोई अंदाजा तक नहीं लगा सकता है। जिस व्यक्ति के हेलमेट में कोबरा मिला है, उसका नाम सोजन है। सोजन ने काम से लौटने के बाद अपना हेलमेट स्कूटर के ऊपर ही प्लेटफॉर्म में रख दिया था। शाम के समय सोजन को निकलना था। लेकिन सोजन को हेलमेट उठाने से पहले उसमें हलचल दिखाई दी। सोजन को लगा कि हेलमेट के भीतर सांप है।

यह भी पढ़ें-Watch Video: फलस्तीन के बाद अब लेबनान का इजरायल पर हमला, उत्तरी सीमा पर दागीं मिसाइलें

जिसके बाद सोजन की ओर से इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कर्मियों ने थोड़ी देर के बाद कोबरा को अपने कब्जे में ले लिया। विभाग कर्मियों की ओर से बताया गया कि सांप इंडियन कोबरा है। जो लगभग दो माह का है। सर्प स्वयंसेवक लिजो सैफ, जिन्होंने कोबरा को काबू किया, का कहना है कि छोटे और बड़े कोबरा दोनों बराबर खतरनाक हैं। ये सांप बैग, जूतों या फिर घर में रखे किसी सामान में आसानी से छिपने में माहिर होते हैं। इसलिए सावधानी बरतें।

First published on: Oct 08, 2023 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें