---विज्ञापन---

देश

Jammu Kashmir: उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 8 AK-74, 12 चाइनीज पिस्टल समेत गोला-बारूद बरामद

आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ एक बड़े सफल अभियान में जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना बड़ी सफलता मिली है। उरी उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के हथलंगा नाला क्षेत्र में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। एसएसपी बारामूला के साथ सेना कमांडर उरी ब्रिगेड ने उरी में […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Dec 26, 2022 11:49

आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ एक बड़े सफल अभियान में जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना बड़ी सफलता मिली है। उरी उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के हथलंगा नाला क्षेत्र में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

एसएसपी बारामूला के साथ सेना कमांडर उरी ब्रिगेड ने उरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के दौरान उरी के एलओसी सेक्टर हथलंगा नाला से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

---विज्ञापन---

सेना कमांडर ने कहा कि हथलंगा नाला क्षेत्र हथलंगा गांव का हिस्सा है जहां लगभग 50 आवासीय घर सटीक एलओसी से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

और पढ़िए – जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों की फायरिंग, बाल-बाल बचा शख्स

भारी मात्रा में हथियार बरामद

सेना कमांडर ने कहा कि कल इस क्षेत्र में भारी और बादल छाए हुए थे, लेकिन सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने हाथलंगा क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा और एक सफल अभियान में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद किया। उन्होंने बताया कि 8 AK-74, 24 AK शामिल हैं। 74 मैगजीन, 12 चाइनीज पिस्टल, 24 पिस्टल मैगजीन, 9 चाइनीज ग्रेनेड, 5 पाक ग्रेनेड, 5 गेहूं के बैग, 81 पाक गुब्बारे, 560 राउंड एके राइफल और 244 राउंड पिस्टल बरामद किए गए हैं।

और पढ़िए – आतंकी गतिविधियों से जुड़े अलग-अलग मामलों में NIA की कार्रवाई; चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी

इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और एलओसी क्षेत्र में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद फेंकने वाले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल मनीष पुंज ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी के हथलंगा सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में सेना के साथ पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

और पढ़िए –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 25, 2022 02:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.