Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सरकारी डॉक्टर पर हमला करने के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी अपनी कैंसर ग्रस्त मां का इलाज करवाने पहुंचा था। आरोपी एकदम डॉक्टर पर गुस्सा हो गया। उसने डॉक्टर पर चाकू से एक के बाद एक 7 वार किए। हमले के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और स्वास्थ्य मंत्री के बयान भी सामने आए हैं। दोनों ने डॉक्टरों को सुरक्षा और मामले में कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। हमले के बाद डॉक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बुधवार को कलैगनार सेंटेनरी अस्पताल में आरोपी ने डॉक्टर बालाजी जगन्नाथन पर हमला किया। उनका फिलहाल आईसीयू में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें:Mahakumbh के करोड़ों श्रद्धालुओं को तोहफा, एक क्लिक पर मिलेगी हर सुविधा
डॉक्टर की गर्दन, पीठ, माथे, पेट पर घाव हैं। आरोपी विग्नेश से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी की मां की कीमोथेरेपी हो चुकी है। आरोपों के मुताबिक महिला के इलाज से बेटा संतुष्ट नहीं था। आरोपी मूल रूप से चेन्नई का ही रहने वाला है। हमले के समय कैंसर वार्ड में डॉ. बालाजी की तैनाती थी। हमले के बाद विग्नेश ने मौके से फरार होने की कोशिश की। लेकिन कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। सीएम का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई करेंगे। ऐसे हमले दोबारा डॉक्टरों पर न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।
Patient’s son stabbed knife 7 times to Senior Medical Oncologist in Hospital of Chennai.
---विज्ञापन---His condition is serious and admitted in ICU. Praying for his early recovery.
How many more incidents Central/State Governments want to implement Centeal protection act for doctors?
— Joseph Andrew (@awsumjoseph) November 13, 2024
छिपाकर लाया था चाकू
हमले के बाद स्टालिन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी एक पोस्ट अपलोड की है। उन्होंने लिखा कि सरकार भविष्य में ऐसी वारदातों को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध करेगी। डॉ. बालाजी ऑन्कोलॉजिस्ट हैं, जो खुद दिल की बीमारियों से जूझ रहे हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने भी कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी हमले की मंशा से ही चाकू को अपने साथ छिपाकर लाया था। सुरक्षा में चूक नहीं कह सकते। भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने हमले की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टालिन सरकार में डॉक्टर सेफ नहीं हैं। युवक के खिलाफ हत्या प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। 26 वर्षीय आरोपी से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें:गजब का ऑफर! फ्री IVF कराएं; दुनिया की ये मशहूर हस्ती देगी अपना स्पर्म, जानें नियम और शर्तें