CEO Mother Brutally Murdered Her son: मां और बच्चे के बीच का रिश्ता विश्वास, प्यार, ममता और रक्षा के एहसास का एक अद्भुत मिश्रण होता है। मां और बच्चे के बीच के इसी रिश्ते को तार-तार कर देने वाला एक मामला बैंगलोर से सामने आया है। यहां एक बिजनेसवुमन मां ने अपने ही बेटे की क्रूरता से हत्या कर दी है। आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Wow..A plot out of a crime movie! A 39-year-old Bengaluru AI start-up founder, Suchana Seth, allegedly murdered her four-year-old son in Goa and was travelling to Karnataka in a cab, with his body before she was intercepted by cops and caught red handed 😱https://t.co/teZHR1YKCV
---विज्ञापन---— radhika ramachandran (@radhyka) January 9, 2024
मां ने होटल में की 4 साल के बेटे की हत्या
आरोपी महिला की पहचान सुचाना सेठ के रूप में हुई है, जो बैंगलोर की एक स्टार्टअप कंपनी की फाउंडर और CEO है। पुलिस ने बताया कि सुचाना सेठ ने नॉर्थ गोवा के एक होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्या की और उसके शव को बैग में रख दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला ने बच्चे के शव के साथ कर्नाटक वापस जाने के लिए सोमवार सुबह टैक्सी से निकल गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी महिला को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से बच्चे के शव के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह भी पढ़े: 5 साल पहले जिसकी हुई ‘हत्या’ वो दिल्ली में नई पत्नी संग मिला
खून के धब्बों ने खोला कत्ल का राज
हैरान कर देने वाली इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब होटल का स्टाफ सफाई के लिए उस कमरे में गया जहां सुचाना सेठ ठहरी हुई थी। सफाई के दौरान स्टाफ को कमरे में खून के धब्बे दिखे, जिससे उसे शक हुआ। स्टाफ ने इसकी जानकारी होटल मैनेजमेंट को दी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान होटल के स्टाफ से पता चला कि महिला टैक्सी से कर्नाटक जा रही है, महिला को इसकी व्यवस्था होटल ने ही कराई थी।
ऐसे पुलिस की जाल में फंसी आरोपी महिला
इसके बाद पुलिस ने होटल वालों से उस टैक्सी ड्राइवर का नंबर लिया। पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को फोन करके महिला के बारे में बताया और उसे टैक्सी पास के किसी पुलिस स्टेशन पर ले जाने के लिए कहा। साथ ही पुलिस ने ड्राइवर को यह हिदायत भी दी कि इस बारे में आरोपी महिला को जरा भी संदेह न हो। इस वक्त तक टैक्सी कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एंटर हो चुकी थी। ड्राइवर ने पुलिस के बताए अनुसार पास महिला को भनक लगे बिना ही टैक्सी को ऐमंगला पुलिस स्टेशन की ओर ले गया। जहां से पुलिस ने सुचाना सेठ को बेटे के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।