Celina Jaitly brother detained UAE: बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी किया है. मामला, सेलिना जेटली के के भाई मेजर रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली की मौजूदा स्थिति की जानकारी से जुड़ा है जो 2024 से यूएई में हिरासत में हैं. जस्टिस सचिन दत्ता ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. साथ ही, रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली की स्थिति जानने के लिए एक नोडल अधिकारी की भर्ती का भी निर्देश दिया है.
सेलिना जेटली ने दायर की थी याचिका
#soldierstory Standing for a Soldier:A Ray of Hope from the Delhi High Court in the Case of Major (Retd.) Vikrant Kumar Jaitly
I write this from the gates of the esteemed Delhi High Court with immense gratitude, as after an arduous 14 months I have finally reached the light at… pic.twitter.com/8AUlC4Bud7---विज्ञापन---— Celina Jaitly (@CelinaJaitly) November 3, 2025
गौरतलब है कि सेलिना जेटली की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में भारतीय अधिकारियों को अपने यूएई की हिरासत में कैद अपने भाई को आवश्यक कानूनी और मेडिकल हेल्प देने के लिए निर्देश देने की मांग की. मामले की अगली तारीख 4 दिसंबर तय की गई है. सेलिना जेटली की ओर से अधिवक्ता राघव कक्कड़ और माधव अग्रवाल पेश हुए. दूसरी ओर, केंद्र सरकार के वकील ने दलील दी कि उन्हें कांसुलर एक्सेस प्रदान किया गया है. इस बीच, जेटली ने वकील माधव अग्रवाल के माध्यम से दायर अपील में लिखा कि पिछले साल 6 सितंबर से उनके भाई को यूएई में अवैध तौर पर हिरासत में रखा हुआ है. विक्रांत कुमार जेटली 2016 से यूएई में रह रहे थे और MATITI समूह में कार्यरत थे.
याचिका में सेलिना जेटली ने लगाए ये आरोप
याचिकाकर्ता सेलिना जेटली का कहना है कि एक साल से अधिक समय से अपने भाई के साथ एक भी फोन कॉल नहीं हो पाई है. उनका मानना है कि उनके भाई को पर्याप्त कानूनी सहायता नहीं मिल रही है. उन्होंने अपने भाई की सुरक्षा के लिए विदेश मंत्रालय से सहायता प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया है. उसने मदद पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है और भारतीय दूतावास, अबू धाबी, दुबई स्थित वाणिज्य दूतावास और विदेश मंत्री को भी कई बार शिकायत दर्ज कराई है और काफी प्रयास और खर्च के बाद मंत्रालय के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी की है. उसके भाई ने मई, जून, अगस्त और सितंबर 2025 में केवल चार बार वाणिज्य दूतावास में मुलाक़ात की थी. मंत्रालय ने मदद में दर्ज शिकायत को भी बंद करने के लिए स्थानांतरित कर दिया है.










