---विज्ञापन---

देश

भारत ने रात 1.30 बजे ही क्यों किया था हमला? CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 की रात को चलाया गया था और इसके लिए रात के एक बजे से 1:30 बजे के बीच का समय तय किया गया था. CDS अनिल चौहान ने 7 तारीख और रात का समय ही सेलेक्ट करने की वजह बताई है. उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची में एक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर खुलकर बात की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 19, 2025 14:30
CDS Anil Chauhan | Indian Army | Operation Sindoor
CDS अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर पर खुलकर बात की है.

Operation Sindoor New Update: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने रात के डेढ़ बजे ही ऑपरेशन सिंदूर क्यों चलाया था? इस बारे में CDS अनिल चौहान ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची में एक कार्यक्रम में बताया कि 7 मई 2025 की रात को पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था. रात 1 बजे से 1:30 बजे के बीच हमला किया था और इतनी रात को इतने बजे हमला करने के पीछे भी 2 वजहें थीं.

इन 2 वजहों से किया आधी रात को हमला

उन्होंने कहा कि आधी रात के करीब अंधेरा घना होता है, उस समय सैटेलाइट इमेज कैप्चर करना और सबूत इकट्ठा करना सबसे मुश्किल काम होता है. फिर भी भारतीय सेना ने रात 1 से 1:30 बजे के बीच हमला किया, क्योंकि भारत को अपने सैटेलाइट पर भरोसा था कि वे रात को भी तस्वीरें कैप्चर कर पाएंगे. दूसरा कारण यह था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के नागरिकों को नुकसान से बचाना चाहती थी. हालांकि हमला करने का सबसे अच्छा समय सुबह 5:30-6 बजे के बीच होता, लेकिन उस समय पहली अजान या पहली नमाज होती है. बहावलपुर और मुरीदके में उस समय लोगों की काफी चहल-पहल हो सकती थी. इसलिए रात के एक से डेढ़ बजे के बीच हमला किया.

यह भी पढ़ें: ‘हां, मसूद अजहर का पूरा परिवार ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया’, जैश के कमांडर का कबूलनामा

---विज्ञापन---

7 मई को ही क्यों किया गया था अटैक?

CDS अनिल चौहान ने बताया कि 7 मई की रात को ही पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने का फैसला कई कारणों से किया गया था. एक तो उन दिनों फ्लाइट्स की आवाजाही बंद थी, दूसरा मौसम भी अनुकूल था. 7 मई के बाद बारिश होने का पूर्वानुमान था, इसलिए फैसला किया गया कि 7 मई की रात को मौसम साफ रहेगा तो उसी तारीख को ऑपरेशन सिंदूर चलाया जाए, जिसमें इस बार सेना के तीनों अंगों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जबकि उरी और बालाकोट एयर स्ट्राइक में सिर्फ एयरफोर्स ने जिम्मेदारी निभाई थी. सेना को बैक स्पोर्ट के लिए स्टैंड बाय मोड पर रखा गया था.

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर में पाक के 5 विमान तबाह’, वायु सेना प्रमुख का बड़ा बयान

पहलगाम हमले का लिया गया था बदला

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले की बैसरन घाटी में आतंकियों ने भारतीयों पर हमला किया था. गोलियां मारकर 25 भारतीय टूरिस्टों की हत्या कर दी गई थी. भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी हमले का बदला लिया था. 7 मई 2025 की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लश्कत-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए थे. इस एयर स्ट्राइक के बाद करीब 4 दिन तक पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किए थे, जिसमें सेना के कई जवाब शहीद हुए थे, लेकिन 5वें दिन सीजफायर हो गया था.

First published on: Sep 19, 2025 12:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.