Canara Bank News: देश के बड़े बैंकों पर साइबर हमले बढ़ने लगे हैं। अब केनरा बैंक का एक्स अकाउंट हैक किए जाने का मामला सामने आया है। केनरा बैंक की ओर से अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसको लेकर जानकारी दी गई है। यहीं नहीं, हैकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट का यूजरनेम चेंज कर ईथरडॉटफी कर दिया है। इसी प्रकार का साइबर अटैक एक्सिस बैंक पर 17 जून की रात को हुआ था। एक्सिस बैंक के एक्स सपोर्ट अकाउंट को हैक किया गया था। हैकर्स ने दिग्गज कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के संदर्भ में पोस्ट अपलोड की थी।
हैकर्स की ओर से 22 जून को केनरा बैंक पर साइबर अटैक किया गया है। केनरा बैंक के सोशल मीडिया हैंडल का यूजरनेम बदलकर ईथरडॉटफी किया गया है। वहीं, लोकेशन की जगह पर अब केमैन आयलैंड लिखा गया है। बैंक की ओर से हैकर्स को लेकर आधिकारिक फेसबुक पेज पर पुष्टि की गई है। बैंक ने लिखा है कि वे सभी को सूचित कर रहे हैं कि हमारे एक्स अकाउंट के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। सभी टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। एक्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जल्द से जल्द एक्स हैंडल पर फिर से एक्सेस प्राप्त कर लेंगे।
BREAKING ⚡
Someone hacked Canara Bank @canarabank Twitter account 🤯
Hey @Cyberdost pls check immediately 🙏 pic.twitter.com/d3n0IIzlS8
— Veena Jain (@DrJain21) June 23, 2024
ग्राहकों से बैंक ने की खास अपील
केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों से भी खास अपील की है। बैंक ने कहा है कि वे यूजर्स से हमारे एक्स हैंडल पर कुछ भी पोस्ट न करने की अपील करते हैं। जब हम इसको एक्सेस कर लेंगे, तब आपको इस बाबत जानकारी दे दी जाएगी। ग्राहकों को जो असुविधा हुई है, बैंक इसके लिए खेद प्रकट करता है। भविष्य में ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े, इसके लिए कड़े फैसले लिए जाएंगे।