---विज्ञापन---

देश

Bypolls: पांच राज्यों में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 दिसंबर को वोटिंग और 8 को आएंगे नतीजे

Bypolls: भारत निर्वाचन आयोग 5 दिसंबर को पांच राज्यों में एक लोकसभा सीट और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए तैयार है। बता दें कि इसी दिन गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। इन उपचुनावों के लिए वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी, जब हिमाचल प्रदेश और […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Nov 5, 2022 11:05
Rajasthan By Election
Rajasthan By Election

Bypolls: भारत निर्वाचन आयोग 5 दिसंबर को पांच राज्यों में एक लोकसभा सीट और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए तैयार है। बता दें कि इसी दिन गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। इन उपचुनावों के लिए वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी, जब हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ के संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में खाली सीटों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है। इन सीटों के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 नवंबर को होगी, जबकि उम्मीदवार अपना नामाकंन 21 नवंबर तक वापस ले सकेंगे।

---विज्ञापन---

यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट पर मतदान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में संसदीय सीट के लिए मतदान होगा। वहीं, विधानसभा सीटों के लिए ओडिशा के पदमपुर, राजस्थान के सरदारशहर, बिहार के कुरहानी, छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर (एसटी) और उत्तर प्रदेश के रामपुर में मतदान होगा।

चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों में उप-चुनावों में ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग करने का निर्णय लिया है। पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट उपलब्ध कराए गए हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं कि इनकी मदद से चुनाव सुचारू रूप से हो।

First published on: Nov 05, 2022 10:58 AM

संबंधित खबरें