Theft incident in Tirupati: बालाजी की नगरी तिरुपति में चोरों ने हैरतअंगेज तरीके से चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। तिरुपति के सीपीआर विला में चार घरों में सेंधमारी की घटना सामने आई है। चोरी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस का कहना है कि चोरों के एक गिरोह ने लगातार चार घरों में सेंध लगाकर सोना चुरा लिया। पुलिस ने बताया चोर सोलर फेंसिंग को काटकर विला में घुसे थे। पुलिस पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करेगी।
घटना के बाद इलाके में दहशत
यह वारदात तिरुचनूर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके में हुई है। जहां चोरों ने सोलर फेंसिंग काटकर घरों में एंट्री की। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सोसायटी में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज में चोर विला में घुसते हुए दिखे रहे हैं।
तिरुचनूर इलाके में स्थित सीपीआर विला में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, तिरुचनूर इलाके में स्थित सीपीआर विला में यह घटना हुई है। चोरों के गिरोह ने यहां रात को उस समय इन घरों में सेंधमारी की जब लोग गहरी नींद में थे। पुलिस का कहना है कि चोर सोलर फेंसिंग को काटकर विला परिसर में घुसे थे। इसके बाद उन्होंने चार लगातार घरों (नंबर 80, 81, 82 और 83) में सेंध लगाई।
पुलिस ने बताया कि हाउस नंबर 81 मेघनाथ रेड्डी का है, वहां से चोरों ने एक किलोग्राम सोना चोरी किया। जब यह चोरी हो रही थी, तब पूरा परिवार पहली मंजिल पर सो रहा था और चोर ग्राउंड फ्लोर से सोने के जेवरात समेटकर फरार हो गए। इसके अलावा हाउस नंबर 82 डोरा प्लास्टिक केशवलुनायडु के बेटे का है, वहां से चोरों ने 48 ग्राम सोने के जेवरात चुरा लिए. वहीं, हाउस नंबर 80 और 83 को उनके मालिक गेस्ट हाउस के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे, वहां भी चोरों ने सेंधमारी की।
इस घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए है। पुलिस का कहना है कि वह पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करेगी।