---विज्ञापन---

Budget 2023: साफ सफाई से लेकर सुरक्षा तक… रेल यात्रियों को बजट से हैं काफी उम्मीदें

Budget 2023: वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट 1 फरवरी को संसद के पटल पर पेश किया जाएगा। पिछले दो केंद्रीय बजटों की तरह वित्त वर्ष 2023-24 का बजट भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी। केंद्रीय बजट में रेल बजट (Rail budget) भी शामिल है। केंद्रीय बजट से […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 30, 2023 12:31
Share :
Budget 2023

Budget 2023: वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट 1 फरवरी को संसद के पटल पर पेश किया जाएगा। पिछले दो केंद्रीय बजटों की तरह वित्त वर्ष 2023-24 का बजट भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी। केंद्रीय बजट में रेल बजट (Rail budget) भी शामिल है। केंद्रीय बजट से आम आदमी और घरेलू महिलाओं को काफी उम्मीदें हैं।

रेल बजट को लेकर क्या हैं यात्रियों के विचार

इस साल बजट (Budget 2023) को लेकर पटना जंक्शन पर कुछ लोगों के विचारों और उम्मीदों के बारे में न्यूज एजेंसी ANI ने बातचीत की। पटना जंक्शन पर मौजूद यात्री संजय ने कहा कि रेलवे को देखना चाहिए कि ट्रेन का किराया न बढ़े। साथ ही, पिछले कुछ वर्षों में किराए में वृद्धि को नियंत्रित किया जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

और पढ़िएकर्नाटक में कंसर्ट में शामिल होने गए सिंगर कैलाश खेर पर हमला, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

यात्रियों ने वंदे भारत और बुलेट ट्रेन के बारे में ये बातें कही

यात्रियों से जब देश की सेमी स्पीड ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Express) औऱ हाई स्पीड ट्रेन बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के बारे में बात की गई तो यात्रियों ने काफी उत्साह दिखाया। यात्रियों ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें देश के सभी राज्यों की राजधानियों से चलाई जानी चाहिए। एक यात्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही बुलेट ट्रेन परियोजना शुरू करेगी और आने वाले वर्षों में ऐसी और परियोजनाओं पर विचार करेगी।

---विज्ञापन---

एक अन्य यात्री राजन कुमार ने कहा, ‘रेलवे को अभी भी ट्रेनों की साफ-सफाई पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही कोविड के समय बंद की गई ट्रेनों को फिर से चालू किया जाए।’ रोजाना ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने देश भर में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की।

छात्रों ने भी रेल बजट को लकेर रखी अपनी मांग

छात्रों ने मांग की कि रेलवे अलग से उनके लिए ट्रेन चलाए ताकि उनके घर से बाहरी जिलों और राज्यों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होना आसान हो सके। छात्रों ने कहा कि उन्हें अक्सर प्रतिस्पर्धी या अन्य परीक्षाओं में बैठने के लिए दूसरे शहरों की यात्रा करनी पड़ती है और नियमित यात्री ट्रेनों में सीट बुक करना मुश्किल हो जाता है।

महिलाएं बोलीं- उनकी सुरक्षा के अधिक प्रयास होनी चाहिए

महिला यात्रियों ने कहा कि रेलवे अधिकारियों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए। इसके अलावा कुछ यात्रियों ने कहा कि रेल बजट में ट्रेनों में बेहतर भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी ध्यान देना चाहिए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने क्या कहा?

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में रेल यात्रियों ने कहा कि उन्हें यात्रियों की सुरक्षा और स्वच्छता के लिए अधिक बजटीय धन आवंटित किए जाने की उम्मीद है। यात्री दीपक शर्मा ने कहा, “मैं चाहता हूं कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को रेलवे यात्रा को सुरक्षित करने और इस दौरान दुर्घटनाओं की संभावना कम करने के लिए और अधिक धन का निवेश करना चाहिए।

और पढ़िएभारत में दम तोड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में आए 80 नए केस

स्तनपान के लिए सुरक्षित उपायों पर जरूर विचार करना चाहिए

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक अन्य यात्री भावना शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि रेल बजट के मुख्य फोकस मे ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा होनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे लगता है कि ट्रेनों में उन माता-पिता के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं जो अपने बच्चों के साथ यात्रा करते हैं। एक मां के लिए अपने बच्चे को स्तनपान कराने के लिए कोई सुरक्षित सुविधा नहीं है। इस तरह की सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर शुरू की जानी चाहिए।

घरेलू महिलाओं ने भी बजट से रखी हैं ये उम्मीदें

इस बीच, गृहिणियों ने कहा कि बढ़ती महंगाई उनके घरेलू बजट को खा रही है, जिससे उनके लिए अपने खर्चों पर लगाम लगाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यक खाद्य पदार्थों और एलपीजी सिलेंडरों की बढ़ती कीमतों ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है।

आप यहां देख सकेंगे पूरा बजट

1 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट दस्तावेज ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर Android और Apple OS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। बता दें कि 2024 के अप्रैल-मई में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव से पहले 2023 का बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 30, 2023 09:17 AM
संबंधित खबरें