Ayanagar, Safdarjung, Palam and Ridge areas in Delhi recorded maximum temperatures above 40 degrees Celsius today. Ayanagar recorded a maximum of 40.9 degrees Celsius: IMD pic.twitter.com/qh6CjhS0HM
— ANI (@ANI) April 9, 2025
---विज्ञापन---
नमस्कार, आज बुधवार 09 अप्रैल का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी आरबीआई की ब्याज दरों से जुड़ी है। आज आरबीआई नई ब्याज दरों की घोषणा कर सकता है। एक बड़ी खबर वक्फ कानून से जुड़ी है। यह कानून पूरे देश में लागू हो गया है। एक बड़ी खबर टैरिफ वाॅर से जुड़ी है। अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने कहा कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा, उसे तुरंत नए टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ…
Ayanagar, Safdarjung, Palam and Ridge areas in Delhi recorded maximum temperatures above 40 degrees Celsius today. Ayanagar recorded a maximum of 40.9 degrees Celsius: IMD pic.twitter.com/qh6CjhS0HM
— ANI (@ANI) April 9, 2025
Reliance Industries Limited Director, Anant Ambani visited Sri Siddhivinayak Temple in Mumbai and offered prayers here, ahead of his birthday. His father, businessman Mukesh Ambani was also with him.(Pic Source: Sri Siddhivinayak Temple Trust) pic.twitter.com/X2dC02AAwR
— ANI (@ANI) April 9, 2025
#watch ठाणे, महाराष्ट्र: मुंब्रा फायर ऑफिसर नरेंद्र इंगले ने कहा, "रेलवे ट्रैक के पास कचरे में आग लग थी। आग बुझाने का काम जारी है..." https://t.co/yOX7UBhsGx pic.twitter.com/cpTCxhir74
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2025
#watch पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी तुष्टिकरण के लिए अगर संविधान को तोड़ती हैं, संविधान को नहीं मानती हैं तो यह अराजकता कहलाएगा…" pic.twitter.com/aSypVJKyF3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2025
#watch लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय में 'आओ गले मिलें: होली-ईद मिलन' कार्यक्रम पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "इस तरह के कार्यक्रम से हमारा देश और मजबूत होगा और वो ताकतें जो देश को कमजोर करना चाहती हैं, उनको निराशा होगी। हिंदुस्तान एक खुशहाल देश बनेगा..."वक्फ संशोधन… pic.twitter.com/Aek8AGkZYg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2025
बैरकपुर के पूर्व BJP सांसद अर्जुन सिंह को HC से राहत मिली है। अब इसके बाद उनके खिलाफ 21 अप्रैल तक कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं की जा सकेगी।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर एनकाउंटर शुरू हुआ है। उधमपुर के रामनगर के अंतर्गत गांव जोफर में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान में जवानों का आतंकियों से सामना हुआ। जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, इलाके में दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैं। सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। वहीं किश्तवाड़ के छात्रु (chatroo) इलाके में आतंकियों को सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ जारी है। तीन आतंकी सुरक्षा बलों ने ट्रैप किए हैं। जम्मू संभाग में कुल आतंकी खिलाफ दो ऑपरेशन चल रहे हैं और उम्मीद है कि सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी इन दोनों ऑपरेशन में मिलेगी।
अमेरिकी जेल अधिकारियों के अनुसार तहव्वुर राणा को लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया था, अब उसे अमेरिकी जेल से बाहर निकाल दिया गया है और वह अब भारतीय अधिकारियों की हिरासत में है।
दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें कपिल मिश्रा के खिलाफ दिल्ली दंगों 2020 के मामले में अगली सुनवाई तक आगे की जांच का निर्देश दिया गया था। यह आदेश कपिल मिश्रा द्वारा दायर पुनरीक्षण याचिका पर पारित किया गया है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को तय की है।
पादरी जशन गिल ने आज गुरदासपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड हासिल की है। पादरी पर 22 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने और उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने का आरोप है, जिसके कारण कथित तौर पर उसकी मौत हो गई।
#watch हरिद्वार: वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया, "कारागार में जब भी नई एंट्री होती है तब मेडिकल जांच कराई जाती है। अभी हमारे पास 15 कैदी HIV पॉजिटिव हैं। जेल में कुल 1100 कैदी हैं। HIV के मरीजों को अलग रखा गया है।" pic.twitter.com/b3VJKyEd8S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2025
बिहार की राजनीति में एक बार फिर से पोस्टर वॉर तेज हो चुका है।आज राजद के तरफ से तीन नए पोस्टर लगाए गए हैं। पहले पोस्टर में निशाना केंद्र सरकार पर साधा गया है।दूसरे पोस्टर मे निशाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा है और तीसरे पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को वक़्फ बिल संशोधन 2025 में साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया अदा किया गया है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामेदार सत्र के मद्देनजर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने विवादास्पद वक्फ संशोधन अधिनियम पर प्रस्ताव न लाने के लिए विपक्ष द्वारा उनकी पार्टी की आलोचना को लेकर हो रहे हंगामे पर प्रतिक्रिया दी है। विधानसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा असंतोष व्यक्त किए जाने के कारण काफी व्यवधान देखने को मिला, उन्होंने एनसी पर संशोधन के संबंध में समुदाय के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। वक्फ संशोधन अधिनियम विवाद का विषय रहा है, कई लोगों का तर्क है कि यह क्षेत्र में वक्फ संस्थानों की स्वायत्तता को कमजोर करता है।
एसकेआईसीसी श्रीनगर में एक समारोह के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि एनसी जम्मू-कश्मीर में सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाई गई चिंताओं को स्वीकार किया, लेकिन स्पष्ट किया कि पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए अपने दृष्टिकोण का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन कर रही है कि कोई भी प्रस्ताव लोगों के सर्वोत्तम हितों के अनुरूप हो।
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर में आंतकियो और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षा बलों ने दो से तीन पाकिस्तानी आतंकियों को घेरा है।
अमरावती में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में बनने वाले अपने आवास की आधारशिला रखी।
#watch | Amaravati, Andhra Pradesh: Chief Minister Chandrababu Naidu lays the foundation stone for his residence to be built in Amaravati(Source: TDP) pic.twitter.com/V7Byppc4FV
— ANI (@ANI) April 9, 2025
अहमदाबाद, गुजरात: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। लेकिन अच्छा हुआ कि ऐसा हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों पर उन्होंने कहा, खड़गे जी ने बहुत नरमी से सब कुछ कहा। जो लोग किसी पद पर हैं और पर्याप्त काम नहीं करते, वे शायद कभी अपना पद नहीं छोड़ेंगे। प्रदर्शन आधारित मूल्यांकन होना चाहिए; उसके आधार पर कार्रवाई और बदलाव का खुले तौर पर स्वागत किया जाना चाहिए। अगर सदस्य मापदंडों पर खरे नहीं उतरते, तो उनकी जगह युवा और गतिशील लोगों को लाया जाना चाहिए। नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन चयन का आधार प्रदर्शन होना चाहिए।
#watch | Ahmedabad, Gujarat: On 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana's extradition to India, Congress leader TS Singh Deo says, "This should have happened long ago. But its good that its happening."On Congress President Mallikarjun Kharge's statements, he says, "...… pic.twitter.com/FoIE5D5y6S
— ANI (@ANI) April 9, 2025
लखनऊ में समाजवादी पार्टी की महिला शाखा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कथित बयान को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#watch | Lucknow, UP: Samajwadi Party's women's wing holds protest against Delhi CM Rekha Gupta over her reported statement on SP chief Akhilesh Yadav. pic.twitter.com/5bawXBSijd
— ANI (@ANI) April 8, 2025
महाराष्ट्र एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कई पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुणे जिले के भोर तहसील के बनेश्वर में भगवान शिव मंदिर तक जाने वाली सड़क के कंक्रीटीकरण की मांग को लेकर पुणे में कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन किया।
#watch | Maharashtra: NCP-SCP MP Supriya Sule, along with several party workers, holds an infinite protest in front of the Collector's office in Pune, demanding the concretization of the road leading to the Lord Shiv temple at Baneshwar in Bhor Tahseel of Pune district. pic.twitter.com/IyTYSa9Ng8
— ANI (@ANI) April 9, 2025
अहमदाबाद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) सत्र में भाग लेने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक पर पहुंचे।
#watch | Ahmedabad, Gujarat: Congress president Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi at the Sardar Vallabhbhai Patel National Memorial to attend the All India Congress Committee (AICC) session pic.twitter.com/Yj3vhqCsi3
— ANI (@ANI) April 9, 2025
अहमदाबाद में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सरदार पटेल को प्राथमिकता दी है। उन्होंने पार्टी के गठन और देश को एकजुट करने के लिए बहुत कुछ किया है, उनकी भूमिका को कोई नहीं भूल सकता। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनका सम्मान किया है।
#watch | Ahmedabad, Gujarat: Congress leader PL Punia says, "The Congress party has always prioritised Sardar Patel. He has done a lot to constitute the party and unite the country, no one can forget his role. Congress party has always respected him." pic.twitter.com/Nvxfl2e3Mz
— ANI (@ANI) April 9, 2025
जेकेएनसी विधायक तनवीर सादिक ने कहा, हम बस एक ही बात चाहते हैं, हमें बोलने दिया जाए। अगर विधानसभा में नहीं बोलेंगे तो हम कहां बोलेंगे? मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि हम संसद के अधिकार को चुनौती नहीं दे रहे हैं, लेकिन इस बारे में बात करना और अपने विचार व्यक्त करना हमारा अधिकार है। हम यही करते रहे हैं।
#watch | Jammu, J&K: JKNC MLA Tanvir Sadiq says, "We just want one thing, let us speak. Where will we speak, if not in the assembly? I again want to reiterate that we are not challenging the authority of the Parliament, but it is our right to talk about it and express our views.… pic.twitter.com/UveMeBhthJ
— ANI (@ANI) April 9, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में शामिल हुए।
#watch | Prime Minister Narendra Modi attends 'Navkar Mahamantra Divas' programme at Vigyan Bhawan, New Delhi(Source: DD) pic.twitter.com/nEdYWKIu4J
— ANI (@ANI) April 9, 2025
कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा सरदार पटेल पर पारित विशेष प्रस्ताव पर भाजपा प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा, कांग्रेस पार्टी जो अब अचानक और बेशर्मी से सरदार पटेल के प्रति सम्मान का दिखावा कर रही है, अगर सचमुच में उनके प्रति सम्मान होता तो कांग्रेस पार्टी अपने मुख्यालय का नाम 'सरदार भवन' रखती, वंशवादी नाम 'इंदिरा भवन' नहीं रखती। कांग्रेस पार्टी केवल राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा कर रही है।
#watch | On Congress Working Committee’s special resolution on Sardar Patel, BJP Spokesperson CR Kesavan says, "The Congress Party, which is now suddenly and shamelessly faking respect for Sardar Patel, had any real regard for him, the Congress party would have named its party… pic.twitter.com/Yg42F0PQUv
— ANI (@ANI) April 9, 2025
मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई।
#watch | Madhya Pradesh: Aarti performed at Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/LVGDCpjaHc
— ANI (@ANI) April 9, 2025
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के खिलाफ कल जंगीपुर इलाके में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गई।
#watch | Murshidabad, West Bengal: Violence broke out in the Jangipur area yesterday during a protest against the Waqf (Amendment) Act 2025(Morning visuals from the spot) pic.twitter.com/3JMUOIt8rF
— ANI (@ANI) April 9, 2025
गुवाहाटी: चीन की बांध परियोजना और असम पर इसके प्रभाव पर, पार्ले पॉलिसी इनिशिएटिव के सलाहकार, नीरज सिंह मन्हास कहते हैं, चीन कुछ समय से यारलुंग त्संगपो नदी पर एक बड़ी परियोजना की योजना बना रहा था। असम में प्रवेश करने पर यारलुंग त्संगपो को ब्रह्मपुत्र कहा जाता है। चीन ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों की ओर अपने कदम के संदर्भ में जलविद्युत परियोजना को उचित ठहरा सकता है, लेकिन इस परियोजना का भारत पर प्रभाव है। विशेष रूप से पूर्वोत्तर में। भारत के मामले में - अरुणाचल और असम, उन्होंने क्या झेला है 2000 में, हमने तिब्बती क्षेत्र में एक विशाल बांध देखा जो लीक हो गया और उस समय उत्तर पूर्व में भारी तबाही हुई। इसमें बहुत सारे प्राकृतिक संसाधन हैं जिन्हें अभी भी खोजा जाना है, और चीन अभी भी तिब्बती लोगों की जरूरतों का ख्याल रखे बिना लगातार ऐसा कर रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.