मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से फिर बुरी खबर आई। हाल ही में जन्मे शावकों की मौत हो गई। मादा चीता निर्वा के दो शावकों की जान चली गई। कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर थिरुकुराल ने प्रेस नोट जारी इसकी जानकारी दी। कूनो में 12 वयस्क और 12 शावकों के स्वस्थ हैं।
नमस्कार, आज बुधवार 27 नवंबर का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर संसद सत्र की कार्यवाही को लेकर है। आज संसद की कार्यवाही का दूसरा दिन है। पहले दिन हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। वहीं आज वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की मीटिंग होगी। वहीं दाऊदी बोहरा समुदाय की मांग है कि उसे वक्फ बोर्ड के दायरे से बाहर रखा जाए। उधर महाराष्ट्र चुनावी नतीजों के 4 दिन बाद महायुति सीएम का चेहरा फाइनल नहीं कर पाई है। खबर है कि बीजेपी सीएम के नाम एक राय बनाने के लिए पर्यवेक्षक भेजेगी। जो विधायकों से राय लेकर सीएम के नाम का ऐलान करेंगे। ऐसे ही दिनभर की खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार सुबह 11 बजे लोकसभा में शपथ लेंगी।
यूपी के संभल जा रहे अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने रोक दिया। प्रदेश अध्यक्ष संभल हिंसा के विरोध में कार्यकर्ताओं के साथ संभल जा रहे थे। पुलिस ने हाउस अरेस्ट करने के बाद पुलिस चौकी में बिठाया। थाना अध्यक्ष और पुलिस बल संभल कूच करने की सूचना पर पहुंचे थे। थाना बन्ना देवी क्षेत्र के आईटीआई रोड का यह मामला है।
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में प्रधानाचार्य हटाए गए और तीन अन्य निलंबित किए गए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई हुई। चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है। उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया गया है। वहीं, कॉलेज के अवर अभियन्ता (विद्युत) संजीत कुमार, एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय एवं मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर को तत्काल निलंबित करते हुए आरोप पत्र दिया गया।
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना में ठन गई हैं। इस बीच एनसीपी नेता सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं चर्चा है तनातनी की स्थिति में अगर शिवसेना से बात नहीं बनती है तो बीजेपी एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है, लेकिन लोकसभा में बीजेपी की कमजोर स्थिति के चलते ऐसा संभव नहीं है।
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहले जब कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने वक्फ बिल, संभल हिंसा और अडाणी मामले को लेकर हंगामा किया। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया।
अडानी समूह के खिलाफ आरोपों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आपको लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वह आरोपों से इनकार करेंगे। मुद्दा यह है कि जैसा कि हमने कहा है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और गौतम अडानी पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए और सरकार उन्हें बचा रही है।
#watch | On the allegations against Adani Group, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says "You think Adani is going to accept the charges? Obviously he is going to deny the charges. The point is that he has to be arrested as we have said. Hundreds of people are being… pic.twitter.com/rBhMs66mUh
— ANI (@ANI) November 27, 2024
बिहार में विपक्ष ने स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर बंद करने की मांग की।
#watch | Patna | Opposition in Bihar demands discontinuation of smart prepaid electricity meters pic.twitter.com/sc8ETdp92m
— ANI (@ANI) November 27, 2024
जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू में एनएसजी की स्पेशल टास्क फोर्स तैनात करने का फैसला किया है।
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा,आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में भारतीय गठबंधन दलों की रणनीतिक बैठक हो रही है। हर सत्र के दिन हम सभी भारतीय गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक करते हैं और एजेंडे पर चर्चा करते हैं और क्या रुख अपनाया जाना चाहिए।
बिहार विधानसभा परिसर में विपक्षी नेताओं ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ प्रदर्शन किया।
#watch | Patna | Opposition leaders protest against the Waqf (Amendment) Bill, 2024 in Bihar Legislative Assembly premises pic.twitter.com/iLHQ4pqw4i
— ANI (@ANI) November 27, 2024
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण ने कहा, तीन पार्टियों का गठबंधन है। इसलिए सबको विश्वास में लेने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। कोई देरी नहीं है क्योंकि नतीजे घोषित हुए अभी सिर्फ़ 4 दिन हुए हैं। रामदास अठावले ने जो भी कहा है वो उनकी निजी राय है। स्थिर सरकार बनेगी।
#watch | Delhi: On govt formation in Maharashtra, BJP MP Ashok Chavan says, "There is an alliance of three parties. Therefore, a decision will be taken only after taking everyone into confidence. There is no delay because it has been only 4 days since the results were announced.… pic.twitter.com/Riv9UzIn7S
— ANI (@ANI) November 27, 2024
इस्कॉन बांग्लादेश के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को ढाका पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, "वहां जो कुछ हो रहा है, उसे देखना बहुत दुखद है। अगर फिलिस्तीन में कुछ होता है, तो पूरा पारिस्थितिकी तंत्र उनके दर्द को दोहराएगा, लेकिन जब यह बांग्लादेश में होता है, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं देता।
संभल हिंसा के आरोपियों पर योगी सरकार सख्त एक्शन लेने जा रही है। पहले सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क और विधायक के बेटे पर एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद अब पुलिस संभल हिंसा के आरोपियों के पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर चस्पा करेगी। इसको लेकर सरकार ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं।
संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव कहा, निर्दोष लोग मारे गए। लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसी चीजें नहीं होती हैं। सरकार ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। हमारा प्रतिनिधिमंडल कल वहां जाएगा और हम इस मुद्दे को उठाएंगे और अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो हमारे पास कोर्ट जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मैंने इस मुद्दे को उठाने के लिए आज फिर संसद में नोटिस दिया है।
#watch | Delhi: On the incident of stone pelting in Sambhal, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, "...Innocent people were killed. Such things do not happen in a democratic system. The government has not taken any action against such officials. Our delegation will go there… pic.twitter.com/pxgdTy5CqU
— ANI (@ANI) November 27, 2024
महाराष्ट्र के बीजेपी आलाकमान आज पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगा। पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पर आज बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर ऐलान हो जाएगा।
शिवसेना यूबीटी की बैठक में हारे हुए उम्मीदवारों ने ईवीएम घोटाले का शक जताया था। इस के बाद अब उद्धव ठाकरे ने फैसला किया है की जिन मतदान केंद्र पर ईवीएम घोटाले का शक है वहां पर 5 फ़ीसदी वीवीपैट के रीकाउंटिंग की याचिका दायर की जाएगी। उद्धव ठाकरे ने अपने सभी पराभूत उम्मीदवारों को आदेश दिया है कि जिन पोलिंग बूथ पर ईवीएम घोटाले का शक है वहां पर 5 फ़ीसदी वीवीपैट की दोबारा गिनती करने की याचिका जल्द दायर करें। नियम के तहत पराभूत उम्मीदवार नतीजे के 6 दिन के भीतर 5 फ़ीसदी वीवीपैट के रिकाउंटिंग की मांग कर सकतें है। आज उद्धव ठाकरे 12 बजे शिवसेना नेताओं के साथ बैठक करेंगे
संभल हिंसा मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रशासन ने इंटरनेट बैन 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है। वहीं ऐहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।
भारत के स्टार रेसलर और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी नाडा ने 4 साल का बैन लगा दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बतौर खिलाड़ी उनका करियर खत्म हो गया है, क्योंकि इस दौरान वे कोचिंग भी नहीं दे पाएंगे।
संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के तीसरे दिन स्कूल और बाजार खुल गए लेकिन प्रशासन ने इंटरनेट बैन 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 100 और आरोपियों की पहचान की है।
इंडिगो ने चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए यात्रा सलाह जारी की है, जो प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण प्रभावित हो रही हैं।
IndiGo issues travel advisory for flights to/from Chennai, Tuticorin, and Madurai, which continue to be impacted due to adverse weather conditions. pic.twitter.com/9Bms7f0TgK
— ANI (@ANI) November 26, 2024
संभल के मौजूदा हालात पर एसपी कृष्ण कुमार का कहना है, संभल जिले में रविवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने एहतियातन इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया था, जो अब भी जारी है। बाकी सभी चीजें सामान्य हो गई हैं। पुलिस ने घटना में शामिल लोगों की सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। 100 से अधिक लोगों की पहचान की गई है। जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। पिछले 24 घंटे में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 25 पुरुष और 2 महिलाएं हैं।
#watch | Sambhal, UP: On the current situation in Sambhal, SP Krishan Kumar says, "After the Sunday incident that took place in Sambhal district, the police had called for a precautionary internet shutdown, which continues even now. All other things have been restored to… pic.twitter.com/1dIKmH72QN
— ANI (@ANI) November 27, 2024
झारखंड में 28 नवंबर को हेमंत सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मंगलवार को हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मीटिंग की। इस बीच कांग्रेस को झारखंड में झटका लगा है। जेएमएम ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इंकार कर दिया है। सोरेन ने कांग्रेस को साफ बता दिया था कि सरकार में जो व्यवस्था चल रही थी वही चलेगी।