शिवसेना यूबीटी की बैठक में हारे हुए उम्मीदवारों ने ईवीएम घोटाले का शक जताया था। इस के बाद अब उद्धव ठाकरे ने फैसला किया है की जिन मतदान केंद्र पर ईवीएम घोटाले का शक है वहां पर 5 फ़ीसदी वीवीपैट के रीकाउंटिंग की याचिका दायर की जाएगी। उद्धव ठाकरे ने अपने सभी पराभूत उम्मीदवारों को आदेश दिया है कि जिन पोलिंग बूथ पर ईवीएम घोटाले का शक है वहां पर 5 फ़ीसदी वीवीपैट की दोबारा गिनती करने की याचिका जल्द दायर करें। नियम के तहत पराभूत उम्मीदवार नतीजे के 6 दिन के भीतर 5 फ़ीसदी वीवीपैट के रिकाउंटिंग की मांग कर सकतें है। आज उद्धव ठाकरे 12 बजे शिवसेना नेताओं के साथ बैठक करेंगे
Breaking Latest News in Hindi: नमस्कार, आज बुधवार 27 नवंबर का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर संसद सत्र की कार्यवाही को लेकर है। आज संसद की कार्यवाही का दूसरा दिन है। पहले दिन हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। वहीं आज वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की मीटिंग होगी। वहीं दाऊदी बोहरा समुदाय की मांग है कि उसे वक्फ बोर्ड के दायरे से बाहर रखा जाए। उधर महाराष्ट्र चुनावी नतीजों के 4 दिन बाद महायुति सीएम का चेहरा फाइनल नहीं कर पाई है। खबर है कि बीजेपी सीएम के नाम एक राय बनाने के लिए पर्यवेक्षक भेजेगी। जो विधायकों से राय लेकर सीएम के नाम का ऐलान करेंगे। ऐसे ही दिनभर की खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
संभल हिंसा मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रशासन ने इंटरनेट बैन 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है। वहीं ऐहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।
भारत के स्टार रेसलर और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी नाडा ने 4 साल का बैन लगा दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बतौर खिलाड़ी उनका करियर खत्म हो गया है, क्योंकि इस दौरान वे कोचिंग भी नहीं दे पाएंगे।
संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के तीसरे दिन स्कूल और बाजार खुल गए लेकिन प्रशासन ने इंटरनेट बैन 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 100 और आरोपियों की पहचान की है।
इंडिगो ने चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए यात्रा सलाह जारी की है, जो प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण प्रभावित हो रही हैं।
IndiGo issues travel advisory for flights to/from Chennai, Tuticorin, and Madurai, which continue to be impacted due to adverse weather conditions. pic.twitter.com/9Bms7f0TgK
— ANI (@ANI) November 26, 2024
संभल के मौजूदा हालात पर एसपी कृष्ण कुमार का कहना है, संभल जिले में रविवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने एहतियातन इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया था, जो अब भी जारी है। बाकी सभी चीजें सामान्य हो गई हैं। पुलिस ने घटना में शामिल लोगों की सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। 100 से अधिक लोगों की पहचान की गई है। जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। पिछले 24 घंटे में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 25 पुरुष और 2 महिलाएं हैं।
#watch | Sambhal, UP: On the current situation in Sambhal, SP Krishan Kumar says, "After the Sunday incident that took place in Sambhal district, the police had called for a precautionary internet shutdown, which continues even now. All other things have been restored to… pic.twitter.com/1dIKmH72QN
— ANI (@ANI) November 27, 2024
झारखंड में 28 नवंबर को हेमंत सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मंगलवार को हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मीटिंग की। इस बीच कांग्रेस को झारखंड में झटका लगा है। जेएमएम ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इंकार कर दिया है। सोरेन ने कांग्रेस को साफ बता दिया था कि सरकार में जो व्यवस्था चल रही थी वही चलेगी।