आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब के सीएम और विधायकों के साथ बैठक पर कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, बैठक वहीं (पंजाब में) होनी चाहिए थी। वहां केवल एक व्यक्ति को जाने की जरूरत होती। उन्हें (अरविंद केजरीवाल) वहां ले जाने के लिए पंजाब के हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन का इस्तेमाल किया जाता। पंजाब के लोग भी उन्हें देख पाते।
#watch | Delhi | On AAP National Convenor Arvind Kejriwal's meeting with Punjab CM and MLAs, Congress MP Sukhjinder Singh Randhawa says, "... The meeting should have happened there (in Punjab). Only one person would have needed to go there. The chopper and the chartered planes of… pic.twitter.com/x5b2RpsWku
— ANI (@ANI) February 11, 2025