यूपी: बाराबंकी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां समुली नदी में एक नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। लोग डूबने लगे। इस हादसे में दो मासूम बच्चों, एक नाव सवार समेत कुल तीन लोगों की मौत की सूचना है।
बताया जा रहा है कि लोग दंगल देखने जा रहे थे। हादसा बैराना मऊ मझारी गांव में हुआ है। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने से पहले गांव वाले डूबते लोगो को बचाने के लिए दौड़े। दो बच्चों समेत तीन लोगों के शव अब तक निकाले जा चुके हैं। अन्य लोगों को पानी से बाहर निकाला गया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चालू है।मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित है।
पुलिस के अनुसार यह घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की है। यहां सुमली नदी बैराना मऊ मझारी गांव में है। आसपास के लोग दंगल देखने जा रहे थे। एक नाव पर दो दर्जन से अधिक लोग सवार हो गए। जिससे उसका वजन अधिक हो गया और वह अचानक बीच नदी में पलट गई। मौके पर डीएम-एसपी समेत अन्य आलाधिकारी मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि मरने वाले बच्चों के बारे में पता किया जा रहा है। परिजन को सूचना दी गई है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें