---विज्ञापन---

देश

ब्राजील से रिन्यूएबल एनर्जी-डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर समझौता, क्या होगा भारत को फायदा?

Brazil And India MoU Signed: पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने के लिए ब्राजील और भारत ने एक MoU साइन किया है। चलिए जानते हैं कि दोनों देशों के बीच क्या-क्या समझौते हुए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 9, 2025 08:17
Brazil and India MoU Signed
भारत को होगा आर्थिक लाभ (X)

Brazil And India MoU Signed: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपनी विदेश यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी दक्षिण अमेरिका के देश ब्राजील गए हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान ब्राजील और भारत के बीच अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने को लेकर कई समझौते साइन हुए। इसके अलावा कई और समझौतों पर भी ब्राजील और भारत ने हस्ताक्षर किए हैं। विदेश मंत्रालय (MEA) ने दोनों देशों के बीच साइन हुए MoU की जानकारी दी है।

भारत को कितना फायदा होगा

विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पी. कुमारन ने बताया कि पीएम मोदी की ब्राजील राजकीय यात्रा के दौरान दोनों के बीच रिन्यूएबल एनर्जी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर MoU साइन किया है। इस समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे के साथ इन दोनों सेक्टर में बड़े पैमाने पर डिजिटल सॉल्यूशन को शेयर करेंगे। इससे दोनों देशों के बीच टेक्नोलॉजी का आदान-प्रदान होगा, जिससे ब्राजील और भारत को आर्थिक लाभ भी होगा। मालूम हो कि भारत रिन्यूएबल एनर्जी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन दोनों ही सेक्टर में काफी मजबूत है। इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि इस समझौते से भारत की कंपनियों का ब्राजील के बाजार तक पहुंचना आसान होगा।

---विज्ञापन---

एक साथ देंगे आतंकवाद को मात

इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने के सहयोग समझौते पर भी ब्राजील और भारत ने साइन किए हैं। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) कुमारन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आंतकी हमले की निंदा करने और भारत के साथ देने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी दोहराया कि भारत हर तरह से आतंकवाद से लड़ने के संकल्प पर अडिग है। इस दौरान राष्ट्रपति लूला ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपना समर्थन देने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: आतंकवादी हमलों को लेकर एफएटीएफ का बड़ा खुलासा, कहां से खरीदा गया था हमला?

इन 3 समझौतों पर भी होंगे साइन

विदेश मंत्रालय के सचिव ने आगे बताया कि अभी भारत और ब्राजील के बीच 3 और MoU साइन किए जाएंगे। इन समझौतों के तहत दोनों देशों के बीच एग्रीकल्चरल रिसर्च और बौद्धिक संपदा (Intellectual Property) में आपसी सहयोग किया जाएगा। वहीं, एक समझौता क्लासीफाइड इंफॉर्मेंशन और म्यूचअल प्रोटेक्शन के आदान-प्रदान को लेकर किया जाएगा।

First published on: Jul 09, 2025 07:48 AM

संबंधित खबरें