---विज्ञापन---

देश

Boycott Turkey: तुर्की से क्या-क्या आता है भारत? इन फेमस डिशों की होटलों में घट सकती है मांग

Boycott Turkey: पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से भी ज्यादा खराब हो गए। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमले किए। इस लड़ाई में अब तुर्की का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, इस तनाव के माहौल में तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 14, 2025 12:58
Boycott Turkey

Boycott Turkey: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई में तुर्की ने पाक का सपोर्ट किया, जिसके बाद भारत में तुर्की का बायकॉट शुरू हो गया है। पहले व्यापारियों ने सेब और मार्बल तुर्की से न लेने का फैसला किया। अब देश में हैशटैग बायकॉट तुर्की शुरू हो गया है। इससे आने वाले समय में भारत में तुर्की से आने वाले अन्य सामानों पर पाबंदी लगाई जा सकती है। फिलहाल भारत में तुर्की की बहुत सी डिशें भी हैं, जो काफी पसंद की जाती हैं। इस बायकॉट के बाद होटलों में भी इनकी मांग पर असर पड़ सकता है। जानिए अभी भारत में तुर्की से क्या-क्या सामान आता है।

भारत में तुर्की का सामान

भारत में बड़े पैमाने पर मार्बल तुर्की से लाया जाता है। भारत में आयात होने वाले मार्बल का 70 फीसदी तुर्की से ही लाया जाता है। वहीं, एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की से हर साल लगभग एक लाख 29 हजार 882 मीट्रिक टन सेब का आयात किया जाता है। पुणे के व्यापारियों ने तुर्की से सेब नहीं लेने का ऐलान किया है। इसके अलावा, भारत में तुर्की से कालीन, फर्नीचर, हाथ से बने सजावटी सामान आते हैं। वहीं, फैब्रिक में सिल्क, लिनन, जैतून का तेल, सूखे मेवे, चेरी, मसाले और हर्बल के कुछ पीने वाले पदार्थ भी मंगाए जाते हैं। इंडस्ट्रियल मशीन, निर्माण उपकरण और कृषि उपकरण भी तुर्की से लाए जाते हैं।

---विज्ञापन---
Boycott Turkey

तुर्की की कालीन

ये भी पढ़ें: सेब के बाद अब ‘तुर्की’ से नहीं आएगा मार्बल, व्यापारियों ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले पर लिया एक्शन

तुर्की की कौन सी डिश भारत में फेमस?

अभी भारत में तुर्की का बायकॉट किया जा रहा है और भारत में तुर्की के सामानों की काफी मांग है, लेकिन इसी बीच यह मांग घट सकती है। साथ ही दिल्ली समेत कई राज्यों में तुर्की की डिशों की काफी मांग है। कुछ लोग सिर्फ इन व्यंजनों के लिए ही होटलों में जाते हैं। कुछ ऐसे होटल भी हैं, जो केवल तुर्की की डिशें ही बनाते हैं।

---विज्ञापन---
Boycott Turkey

तुर्की की स्वीट डिश कुनाफा

कुनाफा और तुर्किश कबाब

तुर्की की स्वीट डिश ‘कुनाफा’ काफी फेमस है। कुनाफा का चलन सोशल मीडिया की वजह से ज्यादा सामने आया है। पिछले कुछ दिनों में ऐसे बहुत से होटल खुले हैं, जहां पर कुनाफा मिलता है। कुनाफा से पहले दिल्ली में तुर्किश कबाब को काफी पसंद किया जाता रहा है। यह कबाब काफी मसालेदार और तीखे होते हैं, जिनका स्वाद अक्सर लोगों को पसंद आता है।

‘तुर्किश टी’ क्यो हैं फेमस?

दिल्ली के शाहीन बाग की बात करें, तो यहां पर ‘तुर्किश टी’, ‘कुनाफा’ और ‘तुर्किश कबाब’ काफी मशहूर हैं। यहां पर लोग दूर-दूर से इनके स्वाद के लिए आते हैं। अगर इजराइल की तरह ही तुर्की का बायकॉट होता है, तो होटलों में इन डिशों की मांग घटने की संभावना है। ‘तुर्किश टी’ लोगों को लुभाती है, क्योंकि इसे एक कांच के बड़े से ग्लास में सर्व किया जाता है। हालांकि, इसका टेस्ट कुछ खास नहीं होता है, लेकिन यह देखने में काफी अच्छी लगती है, जिसकी वजह से लोग इसे पीना पसंद करते हैं।

 

Boycott Turkey

तुर्की की फेमस चाय

तुर्की से आया ‘शवरमा’

सालों से ‘शवरमा’ दिल्ली के लोगों की पसंद बना हुआ है। यह एक रोल होता है, जिसमें की जाने वाली फिलिंग (चिकन और मटन) को हल्की आंच पर पकाया जाता है। यह एक रोलर में लगा होता है, जिसके नीचें धीमी-धीमी आग जलाई जाती है। इसकी ऊपरी परत को निकाला जाता है और उसे बहुत सी चीजों के साथ मिलाकर एक रोल बना दिया जाता है। एक रोल के दो टुकड़े किए जाते हैं, इसमें चीज और मेयोनेज का मिक्सचर काफी अलग स्वाद देता है।

भारत में इन डिशों की ज्यादा मांग है, लेकिन और भी बहुत सी तुर्की के व्यंजन भारते के होटलों में पकाए जाते हैं। भारत में बायकॉट तुर्की की वजह से इन सभी डिशेज की मांग पर असर पड़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: 3400 करोड़ के गिफ्ट पर क्या बोले ट्रंप? US प्रेसिडेंट को दुनिया का सबसे महंगा तोहफा देना चाहता है कतर

First published on: May 14, 2025 10:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें