---विज्ञापन---

देश

कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी देने वाला गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने पश्चिम बंगाल से धरा

हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए धमकी देने वाले आरोपी का पता लगा लिया है। टीम ने पश्चिम बंगाल ने आरोपी दिलीप चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 27, 2025 20:27
कपिल शर्मा को धमकी देने वाला गिरफ्तार

कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार हो गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से पकड़ा है। आरोपी की पहचान दिलीप चौधरी नाम से हुई है। बता दें कि आरोपी ने कपिल शर्मा के पीए को फोन कर 1 करोड़ रूपये मांगे थे, रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि अभी तक आरोपी चौधरी का किसी गैंग से संपर्क नहीं निकला है।

क्या है मामला?

गत 22 सितंबर बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए एक व्यक्ति ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के पीए को फोन करके 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। मामले की जानकारी मुंबई पुलिस को दी गई। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की तो आरोपी की पहचान दिलीप चौधरी के नाम से हुई। पुलिस ने बताया कि अभी तक दिलीप का बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कॉमेडियन को फोन करके धमकी भरे वीडियो भेजे थे। बीती 22 और 23 सितंबर को कपिल शर्मा को भी आरोपी से करीब 7 कॉल आए। जांच में पता चला है कि आरोपी ने रोहित गोदारा और गोल्डी बरार जैसे गैंगस्टरों के नाम पर भी धमकी दी और कई बार लोगों से फिरौती मांग चुका है।

यह भी पढ़ें: अपने बयानों से इस साल विवादों में फंसे ये 4 एक्टर, कमल हासन को मिली जान से मारने की धमकी

कोर्ट ने दी न्यायिक हिरासत

मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी दिलीप चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पुलिस की मांग पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है। आरोपी को पश्चिम बंगाल से मुंबई लाया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोप को 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। साथ ही धमकियों का उद्देशय करने के लिए पुलिस जांच जारी रखे है।

यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार विजय के घर में बम होने की धमकी, पुलिस को आया कॉल, एक घंटे तक चली जांच

First published on: Sep 27, 2025 04:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.