पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर आज भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना को टारगेट करते हुए गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान प्रयास करता है, इससे भारतीय सेना हतोत्साहित हो। इसी तरह से विपक्ष के नेता बयानों का गोला बरसा रहे है। वे चाहते हैं कि सेना का मनोबल टूटे। दूसरी तरफ कहते हैं कि पहलगाम मामले पर वह देश सरकार और सेना के साथ हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेस में क्या कहा?
सुधांशु ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता चन्नी, अजय राय, सिद्धरमैया सब यही कर रहे हैं। अजय राय राफेल का खिलौना लेकर नींबू मिर्ची टांग रहा है। उसी उत्तरप्रदेश में राफेल में हाईवे पर टच डाउन ड्रिल किया। यही कांग्रेस का असली चेहरा है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग हमारे सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ।
मनमोहन सरकार हर साल आतंकी हमले के वाबजूद पाक से वार्ता करती थी। हमारी सरकार में यह सब नहीं होता है। पाकिस्तान का कोई भी नेता भारत के पक्ष के बयान नहीं देता है। पाकिस्तान हमसे एक मामले में मजबूत है। वहां का नेता कभी पाकिस्तान सेना के खिलाफ नहीं बोलता है। यहां के नेताओं के बयान पर पाकिस्तान में डिबेट होता है ।
73 साल में इतनी मजबूत सरकार भारत में नहीं
नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहा था, तब नरेंद्र मोदी जो गुजरात के सीएम थे, उन्होंने कहा था कि कौन भारत के पीएम का मजाक उड़ा रहा है? इमरान खान और फवाद चौधरी ने बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक की बात मानी थी। इमरान खान ने प्रधान मंत्री होते हुए कहा था कि 73 साल में इतनी मजबूत सरकार भारत में नहीं आया था।
पहलगाम में हुई घटना का अभूतपूर्व जवाब दिया जाएगा। कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या हमारे विमान खिलौने की तरह हैं? कांग्रेस ने सेना को खिलौने की तरह रखा था। सेना के जहाज को लेकर किया गया व्यंग्य नहीं भीतरघात है। कितना समय बीता हैं, इतने अधीर क्यों हो रहे हैं?