---विज्ञापन---

देश

‘पाकिस्तान गोलियां, विपक्ष के नेता बयानों का गोला बरसा रहे’; सुधांशु त्रिवेदी का बड़ा बयान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस कांफ्रेंस BJP ऑफिस में हुई। इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना को लक्षित करते हुए गोलीबारी की जा रही है। साथ में यह भी कहा कि विपक्ष के नेता बयानों का लगातार गोला बरसा रहे हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 5, 2025 14:27
Sudhanshu Trivedi
Sudhanshu Trivedi

पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर आज भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना को टारगेट करते हुए गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान प्रयास करता है, इससे भारतीय सेना हतोत्साहित हो। इसी तरह से विपक्ष के नेता बयानों का गोला बरसा रहे है। वे चाहते हैं कि सेना का मनोबल टूटे। दूसरी तरफ कहते हैं कि पहलगाम मामले पर वह देश सरकार और सेना के साथ हैं।

सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेस में क्या कहा?

---विज्ञापन---

सुधांशु ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता चन्नी, अजय राय, सिद्धरमैया सब यही कर रहे हैं। अजय राय राफेल का खिलौना लेकर नींबू मिर्ची टांग रहा है। उसी उत्तरप्रदेश में राफेल में हाईवे पर टच डाउन ड्रिल किया। यही कांग्रेस का असली चेहरा है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग हमारे सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ।

मनमोहन सरकार हर साल आतंकी हमले के वाबजूद पाक से वार्ता करती थी। हमारी सरकार में यह सब नहीं होता है। पाकिस्तान का कोई भी नेता भारत के पक्ष के बयान नहीं देता है। पाकिस्तान हमसे एक मामले में मजबूत है। वहां का नेता कभी पाकिस्तान सेना के खिलाफ नहीं बोलता है। यहां के नेताओं के बयान पर पाकिस्तान में डिबेट होता है ।

---विज्ञापन---

73 साल में इतनी मजबूत सरकार भारत में नहीं

नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहा था, तब नरेंद्र मोदी जो गुजरात के सीएम थे, उन्होंने कहा था कि कौन भारत के पीएम का मजाक उड़ा रहा है? इमरान खान और फवाद चौधरी ने बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक की बात मानी थी। इमरान खान ने प्रधान मंत्री होते हुए कहा था कि 73 साल में इतनी मजबूत सरकार भारत में नहीं आया था।

पहलगाम में हुई घटना का अभूतपूर्व जवाब दिया जाएगा। कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या हमारे विमान खिलौने की तरह हैं? कांग्रेस ने सेना को खिलौने की तरह रखा था। सेना के जहाज को लेकर किया गया व्यंग्य नहीं भीतरघात है। कितना समय बीता हैं, इतने अधीर क्यों हो रहे हैं?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 05, 2025 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें