---विज्ञापन---

Biparjoy Cyclone: गुजरात और मुंबई समेत इन राज्यों के लिए खतरे की घंटी; 10 प्वॉइंट्स में जानें इस चक्रवात की ‘गंभीरता’

Biparjoy Cyclone: गुजरात और मुंबई समेत कई तटीय राज्यों के लिए खतरे की घंटी बजने वाली है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल चुका है। विभाग की मानें तो इसके और तेज होने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 11, 2023 20:14
Share :
Biparjoy Cyclone, IMD Alert, Alert For Gujarat and Mumbai, Biparjoy Cyclone Hindi News

Biparjoy Cyclone: गुजरात और मुंबई समेत कई तटीय राज्यों के लिए खतरे की घंटी बजने वाली है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल चुका है। विभाग की मानें तो इसके और तेज होने की आशंका है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से बताया गया है कि चक्रवात बिपरजॉय के लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और 15 जून को सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के आस-पास के तटों को पार करने की आशंका है। विभाग की ओर से चेतावनी जारी कर दी गई है।

---विज्ञापन---

बिपरजॉय की 10 प्वॉइंट्स में जानें ‘गंभीरता’

1. गुजरात में अगले पांच दिनों में हवा की गति तेज रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है।

2. आईएमडी ने कहा कि सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के साथ-साथ समुद्र की स्थिति बुधवार तक ‘खराब से बहुत खराब’ और गुरुवार को इससे भी ज्यादा खराब होने की आशंका है।

---विज्ञापन---

3. अरब सागर तट पर गुजरात के वलसाड में पर्यटन स्थल तीथल बीच को ऊंची लहरों और तेज हवाओं के कारण अस्थायी रूप से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

4. आईएमडी ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे गुजरात, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में समुद्री चटों से दूर रहे। किसी भी सूरत में वहां न जाएं।

5. पिछले एक हफ्ते से भारतीय तट रक्षक के सभी तटीय प्रतिष्ठान मछुआरों के साथ नियमित बातचीत कर रहे हैं। अरब सागर के ऊपर इस तूफान दो देखते हुए सावधानियां बरतने पर जोर दिया जा रहा है।

6. आईएमडी ने कहा है कि राज्य सरकारों को सलाह दी गई है, वे अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें। नियमित रूप से स्थिति पर नजर बनाए रखें। उचित एहतियाती उपाय करें।

7. अंतरराष्ट्रीय समुद्री कानून के अनुसार, बंदरगाहों को प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बारे में आगाह करते हुए जहाजों को नियमित सिग्नल देने और संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। ताकि जहाजों और उनके कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

8. पाकिस्तान सरकार ने सिंध और बलूचिस्तान में भी अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने कहा कि 13 जून की रात से सिंध और मकरान के तटों पर बारिश होने की आशंका है।

9. इस चक्रवात का नाम बांग्लादेश ने बिपरजॉय रखा था। नाम का अर्थ बंगाली में “आपदा” या “विपत्ति” है।

10. मुंबई में भी तटीय स्थानों पर अलर्ट घोषित किया गया है। रविवार को यहां भी समुद्र में ऊंची लहरों के उठने का सिलसिला शुरू हो गया है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 11, 2023 08:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें