कुमार गौरव, नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान को दिवालिये देश के मानसिक तौर पर दिवालिये मंत्री का बयान करार दिया है। संयुक्त राष्ट्र संघ में आतंकवाद के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को फटकार लगाई थी। उसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया। इस बयान में बिलावल ने प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात का ‘कसाई’ कहा था।
बेबुनियाद बयान
उनके इस बयान के बाद भारत समेत कई देशों में पाकिस्तान की निंदा हो रही है। बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर न्यूज 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए विदेश विभाग की राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भुट्टो ने जिस प्रकार का बेबुनियाद बयान दिया है वो पाकिस्तान और उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है।
"पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो मानसिक रूप से दिवालिए हो गए हैं" : @M_Lekhi
---विज्ञापन---@kumarrgaurrav | Bilawal Bhutto | #BilawalBhutto pic.twitter.com/NKl2Y8glnm
— News24 (@news24tvchannel) December 16, 2022
फेल हो चुके देश के असफल नेता का बयान
लेखी ने कहा कि ये एक फेल हो चुके देश के असफल नेता का बयान है। लेखी ने कहा कि आतंकवाद के विषय पर पाकिस्तान के रिकॉर्ड की जानकारी दुनिया को है। पाकिस्तान के सरकारी तंत्र में भी आतंकियों का बोलबाला है। पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगाह है। जिस देश ने अल-कायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन को सुरक्षित पनाह दी और भारत के संसद पर हमला किया, उसे संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली संस्था में उपदेश देने का कोई अधिकार नहीं है।
आतंकवादियों को पनाह देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास
मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि 1946 के दंगे में शामिल होने वाला इब्राहिम चुनरीवाला बाद में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना। दाऊद इब्राहिम और शौकत जैसे कई आतंकियों और मोस्ट वांटेड अपराधियों का नाम गिनाते हुए लेखी ने आगे कहा कि दंगे के आरोपियों, अपराधियों और आतंकवादियों को पनाह देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है। दुनिया उसकी सच्चाई जानती है।
दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है पाकिस्तान
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने ये भी कहा कि बिलावल भुट्टो को यह मालूम नहीं है कि किस प्रकार से उनके पूर्वजों ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ही नहीं बल्कि अपने देश पाकिस्तान के अंदर कराची और बलूचिस्तान जैसे इलाकों में भी आतंकवादियों को बढ़ावा दिया था।
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दरअसल पाकिस्तान एक फेल्ड स्टेट है और दुनिया भर में अलग-थलग पड़ गया है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का प्रभाव और भूमिका दुनियाभर में बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर मोदी के नेतृत्व की ताकत को दुनिया ने पहचाना है और सराहा है। इसी वजह से भारत विरोधी लोग परेशान हैं और शर्मनाक और बचकाना बयान दे रहे हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By