---विज्ञापन---

देश

Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात का अलर्ट

पटना: बिहार के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए वज्रपात की भी चेतावनी दी है। आज रविवार को छट्टी के दिन सूबे के समस्तीपुर, वैशाली और पटना में शाम तक मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट है। मानसून ट्रफ अभी मुजफ्फरपुर से […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Apr 4, 2025 16:09

पटना: बिहार के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए वज्रपात की भी चेतावनी दी है। आज रविवार को छट्टी के दिन सूबे के समस्तीपुर, वैशाली और पटना में शाम तक मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट है। मानसून ट्रफ अभी मुजफ्फरपुर से होकर गुजर रहा है, इस वजह से बारिश का माहौल सूबे में बना हुआ है।

राज्य में पुरवा और दक्षिण पुरवा हवा का प्रभाव है। गौरतलब है कि पटना व इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों में अच्छी बारिश हुई है। तीन दिन पहले बिहटा में भारी बारिश हुई थी, जबकि दो दिन पहले विक्रम में भारी बारिश दर्ज की गई थी। शुक्रवार से शनिवार सुबह तक 58 मिमी बारिश हुई।

---विज्ञापन---

इसके पहले शनिवार को दिन में तीखी धूप के बाद पटना के आसपास के इलाके में बूंदाबांदी हुई। देर शाम राजधानी के कुछ हिस्सों में 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। पटना जिले में एक जून से 30 जुलाई तक 439.1 मिमी बारिश होनी चाहिये थी, जबकि 292.3 मिमी ही बारिश हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Mar 22, 2021 03:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें