---विज्ञापन---

बिहार: पूर्वी चंपारण में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश ढेर, तीन पुलिसकर्मी घायल

पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ की खबर है। ये मुठभेड़ के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में हुई है। मुठभेड़ के दौरान दो डकैतों की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने मुठभेड़ स्थल […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 26, 2023 10:06
Share :
Bihar

पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ की खबर है। ये मुठभेड़ के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में हुई है। मुठभेड़ के दौरान दो डकैतों की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने मुठभेड़ स्थल से जिंदा बम, एक पिस्तौल, एक गैस सिलेंडर और एक गैस कटर बरामद किया है।

 25-30 डकैत थे

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, मोतिहारी ने बताया कि हमने बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया है क्योंकि खेत में कुछ जिंदा बम दबे हुए हैं।’ जानकारी के मुताबिक, 25-30 डकैत थे और हम उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। डकैतों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हम उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने उनकी तस्वीरें स्थानीय पीएस के साथ-साथ नेपाल पुलिस को भी भेज दी हैं क्योंकि घटना नेपाल सीमा पर हुई है।

भारी मात्रा में देसी बम बरामद

दोनों तरफ से करीब दो दर्जन राउंड गोलियां चली हैं। कई बम फोड़े गए हैं। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर कैंप कर रही है। नेपाल पुलिस से संपर्क स्थापित कर इलाके में कांबिंग आपरेशन चलाया जा रहा है। मौके पर बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में देसी बम, बम बनाने का सामान, गैस सिलेंडर, कुल्हाड़ी, पाइप व डकैती की घटना में उपयोग में लाई जानेवाली अन्य कई चीजें बरामद की हैं। एसपी के नेतृत्व में अन्य बदमाशों की खोज की जा रही है।

First published on: Jun 26, 2023 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें