---विज्ञापन---

देश

Bihar Election 2025: मतदाता सूची हुई जारी, वेबसाइट पर ऐसे देखें अपना नाम

चुनाव आयोग बिहार में ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। आयोग ने 1 सितंबर तक आपत्ति और दावा दर्ज कराने का समय दिया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 1, 2025 13:36
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिय।

बिहार चुनाव से पहले इस समय की बड़ी सबसे बड़ी खबर है। चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के बाद आयोग ने यह लिस्ट जारी की है। आयोग ने 1 सितंबर तक आपत्ति और दावा दर्ज कराने का समय दिया है। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को सभी जिलों के डीएम और राजनीतिक दलों को दी है। आयोग दोपहर 3 बजे तक मतदाता सूची को ऑफिशियल साइट पर अपलोड कर देगा।

1 महीने तक आपत्ति दर्ज कराने का समय

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) ने बिहार के सभी 38 जिलों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की भौतिक और डिजिटल प्रतियां दे दी हैं। 1 सितंबर तक मतदाता सूची में सुधार किया जा सकता है। इसमें छूटे हुए पात्र मतदाता के नाम जोड़ने, अपात्र मतदाता का नाम हटाया जाएगा। इसके लिए लोग आपत्ति और दावे दर्ज करा सकेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ओपी राजभर का ऐलान: ‘NDA में जगह मिली तो ठीक, नहीं तो अकेले चुनाव लड़ेगी सुभासपा’

ऐसे देंखे अपना नाम

चुनाव आयोग ने एक्स प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा की है। इसमें बताया गया कि https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर प्रकाशित की जाएगी। यहां अपनी जानकारी भर आप मतदाता सूची में अपना नाम जांच सकते हैं।

---विज्ञापन---

वोटर लिस्ट से कटे हैं 65 लाख नाम

बिहार में वोटर रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के समाप्त हो गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में करीब 7.89 करोड़ मतदाता हैं। इसमें से 7.24 करोड़ मतदाताओं ने अपने फॉर्म जमा कर चुके हैं। वहीं करीब 65 लाख मतदाताओं ने अपना मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म जमा नहीं किया। अब इन मतदाताओं को वैध दस्तावेजों के साथ 1 सिंतबर तक नाम जुड़वाने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव की बैठक में क्यों नहीं आए मुकेश सहनी? पाला बदलने की चल रही तैयारी!

First published on: Aug 01, 2025 12:22 PM

संबंधित खबरें