Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bihar Chunav 2025: 27 साल पहले ब‍िहार व‍िकास को लेकर कुछ ऐसा सोचते थे नीतीश कुमार, देखें Video

Bihar Election 2025: ब‍िहार में गहमागहमी अपने जोरों पर है और व‍िधानसभा चुनाव 2025 वोट‍िंग से पहले हर पॉल‍िट‍िकल पार्टी, ब‍िहार व‍िकास की बात कर रहे हैं. जान‍िये नीतीश कुमार आज से 27 साल पहले ब‍िहार व‍िकास के बारे में क्‍या सोचते थे.

Bihar Election 2025: ब‍िहार में चुनाव का माहौल है और हर पार्टी अपने प्रचार में जुटी हुई है. हर पार्टी, ब‍िकास की बातें कर रही है और ब‍िहार वास‍ियों को व‍िकास देने के वादे कर रही है. ब‍िहार के युवा जहां अपने ल‍िए नौकरी देने वाली सरकार चाहते हैं, वहीं मह‍िलाएं अपने ल‍िए सुरक्षा का माहौल मांग रही हैं.

हर व्‍यक्‍ति‍ के ल‍िए व‍िकास के मायने अलग हैं. ब‍िहार सीएम नीतीश कुछ आज से 27 साल पहले, जब वो सीएम नहीं थे, तब ब‍िहार व‍िकास के बारे में क्‍या सोचते थे, ये बात एक पुराने वीड‍ियो में सामने आई है.

---विज्ञापन---

27 साल पहले न्‍यूज 24 की अनुराधा प्रसाद के साथ इंटरव्‍यू में नीतीश कुमार ने ब‍िहार व‍िकास के बारे में क्‍या कहा था, यहां देख‍िए :

---विज्ञापन---

आंकड़ों में देखें ब‍िहार व‍िकास

मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार साल 2024-25 में राज्य की विकास दर 8.64 % रही. वहीं वित्त वर्ष 2025-26 में ब‍िहार की अनुमान‍ित जीडीपी वृद्ध‍ि दर 22 फीसदी है.


Topics:

---विज्ञापन---