नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया। पाकिस्तान मीडिया ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दुबई के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था।
परवेज मुशर्रफ का निधन हुआ
---विज्ञापन---(पाकिस्तान मीडिया से मिली जानकारी)
Pervez Musharraf | #PervezMusharraf pic.twitter.com/74fB3Zp60g
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 5, 2023
और पढ़िए – औरंगाबाद में बाल्टी भर मिला कारतूस, पुलिस का दावा- सुरक्षाबलों पर हमले की थी तैयारी
मुशर्रफ 79 साल के थे और लंबे वक्त से बिमार चल रहे थे। पाकिस्तान मीडिया ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। मुशर्रफ को दुबई के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। मुशर्रफ कई महीने से अस्पताल में भर्ती थे। उनके परिवार ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा था कि वे अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।
दिल्ली के दरियागंज में हुआ जन्म
परवेज मुशर्रफ का जन्म में 11 अगस्त 1943 में दिल्ली के दरियागंज में हुआ था। विभाजन के समय उनका परिवार पाकिस्तान चला गया। उनके पिता सईद पाकिस्तान सरकार में काम करते थे। कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद 21 साल की उम्र परवेज मुशर्रफ ने बतौर जूनियर अफसर पाकिस्तानी आर्मी जॉइन कर ली। उन्होंने 1965 के युद्ध में भारत के खिलाफ लड़ाई लड़ी। 1971 के युद्ध में भी मुशर्रफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसे देखते हुए सरकार ने उन्हें कई बार प्रमोट किया। 1998 में परवेज मुशर्रफ जनरल बने।
और पढ़िए – अग्निवीर भर्ती के चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, पहले इस टेस्ट को करना होगा पास
मिली थी फांसी की सजा
मुशर्रफ ने जनरल बनते ही नवाज शरीफ की सरकार गिरा दी और पाकिस्तान के तानाशाह बन गए। आपको बता दें कि परवेज मुशर्रफ वह शख्स हैं जिन्हें कि पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाई गई थी. पाकिस्तान में 3 नवंबर, 2007 को इमरजेंसी लगाने और और दिसंबर 2007 के मध्य तक संविधान को निलंबित करने के जुर्म में परवेज मुशर्रफ पर मुकदामा चला और मुशर्रफ को 31 मार्च, 2014 को दोषी ठहराया गया था
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By