Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 27 मासूमों की जान चली गई। किसी का सुहाग उजड़ा तो किसी मां की गोद सूनी हो गई। इस मामले में भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं जैसे सिंधु जल समझौता कैंसिल किया, पाकिस्तानी वीजा रद्द किया और अटारी बॉर्डर बंद किया। अब भारत ने उन 14 पाकिस्तानी आतंकियों के नाम रिवील कर दिए हैं जो उनकी हिट लिस्ट में हैं। भारत का मकसद है कि जल्द से जल्द आतंकी नेटवर्क का सफाया हो और पाकिस्तान की सरजमीं में पल रहे आतंकियों का नाम मिटा दिया जाए।
ये 14 आतंकी हिटलिस्ट में शामिल
पहलगाम हमले के बाद भारत का अक्रामक तेवर देख पाकिस्तान घबरा गया है। अब भारत ने उन 14 आतंकियों की लिस्ट जारी कर दी है जो उनकी हिट लिस्ट में शामिल हैं। इसमें लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखने वाले आतंकियों के नाम शामिल हैं। जिन्हें आतंकवाद फैलाने का मास्टरमाइंड माना जाता है।
यह भी पढ़ें: भारत न छोड़ने वाले पाकिस्तानियों को कितनी सजा, कितना जुर्माना? क्या कहता है नियम
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी
1. आसिफ अहमद शेख (अवंतीपोरा)
2. अमीर नजीर वानी (पुलवामा)
3. यावर अहमद भट्ट (पुलवामा)
हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी
4. आसिफ अहमद खांडे (शोपियां)
5. जुबैर अहमद वानी (अनंतनाग में ऑपरेशन कमांडर)
6. हारून रशीद गनी
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी
7. आदिल रहमान डेंटो (सोपोर)
8. एहसान अहमद शेख (पुलवामा)
9. हारिस नजीर (पुलवामा हमले का आरोपी)
10. नासिर अहमद वानी (शोपियां)
11. शाहिद अहमद कुटे (TRF कमांडर, शोपियां)
12. आमिर अहमद डार (TRF से जुड़ा)
13. अदनान सफी दार (TRF)
14. जाकिर अहमद गनी
एनआईए की टीम कर रही मामले की जांच
पहलगाम अटैक के बाद से ही देश के लोगों में गुस्सा है। वहीं भारत सरकार ने भी सख्त रवैया अपना लिया है। गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए की टीम अब उन 14 आतंकियों की हिटलिस्ट जारी कर दी है जो उनके निशाने पर हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में मेरा अब कौन? 35 साल से भारत में रह रही सारदा बाई का छलका दर्द