---विज्ञापन---

Bengaluru: संपत्ति के लिए बेरोजगार बेटे की साजिश, 1 करोड़ की सुपारी देकर कराई पिता की हत्या

Bengaluru: बेंगलुरु में एक बेरोजगार बेटे ने संपत्ति के लिए अपने पिता की हत्या करा दी। आरोपी बेटे ने पिता की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बेंगलुरु में 71 साल के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 1, 2023 09:38
Share :
bengaluru crime, Bengaluru police, Bengaluru news, unemployed man, hired contract killers, property dispute, man hires killers to murder dad, karnataka news

Bengaluru: बेंगलुरु में एक बेरोजगार बेटे ने संपत्ति के लिए अपने पिता की हत्या करा दी। आरोपी बेटे ने पिता की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बेंगलुरु में 71 साल के बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। मामले में मृतक के बेटे और दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक के बेटे मणिकांत (30) ने कॉन्ट्रैक्ट्स किलर को एक करोड़ रुपये की सुपारी दी थी।

---विज्ञापन---

13 फरवरी को हुई थी बुजुर्ग की हत्या

कॉन्ट्रैक्ट किलर की पहचान टी आदर्श (26) और शिवकुमार (24) के रूप में हुई है। बता दें कि बुजुर्ग नारायणस्वामी की 13 फरवरी को उनके अपार्टमेंट की पार्किंग में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि हत्याकांड में अन्य व्यक्तियों की भूमिका पर भी संदेह है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने दो शादियां की थी। इससे नाराज नारायणस्वामी ने मणिकांत की दूसरी पत्नी का पक्ष लिया और अपनी संपत्ति उसके नाम दर्ज करने का फैसला किया। इससे नाराज मणिकांत ने अपने पिता को मारने का फैसला किया।

---विज्ञापन---

पहली पत्नी की हत्या के मामले में जेल जा चुका है मणिकांत

2013 में मणिकांत अपनी पहली पत्नी की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। इसके बाद आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी की भी हत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। जब दूसरी पत्नी की हत्या की कोशिश के आरोप में जेल में था तब उसकी मुलाकात कॉन्ट्रैक्ट किलर से हुई थी। इसी दौरान उसने अपनी पिता की हत्या के लिए 1 करोड़ रुपए की सुपारी दी थी। उसने कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को एक-एक फ्लैट देने की भी बात कही थी।

आरोपी ने एक लाख रुपए दिए थे एडवांस

पुलिस ने कहा कि मणिकांत ने एक लाख रुपये एडवांस के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को दिए थे। पुलिस के मुताबिक, नारायणस्वामी के पास एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स था जिसमें 28 फ्लैट थे, साथ ही बेंगलुरु में एक एकड़ जमीन भी थी।

नारायणस्वामी ने अपने बेटे मणिकांत की दूसरी पत्नी के नाम पर एक फ्लैट, 1.7 एकड़ जमीन करना चाहते थे। साथ ही 15 लाख रुपये कैश भी देने वाले थे। इस जानकारी के बाद ही आरोपी ने अपने ही पिता की हत्या की साजिश रची। फिलहाल, मामले को लेकर मराठाहल्ली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 01, 2023 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें