---विज्ञापन---

फ्री बीयर, कॉम्प्लिमेंट्री कैब राइड… जैसी कई छूट के बाद भी बेंगलुरु में क्यों हुई कम वोटिंग? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Bengaluru Low Voting Rate Reason: देशभर में 2024 लोकसभा चुनाव के चलते अलग-अलग राज्यों में वोटिंग शुरू हो गई है। इस बीच, कर्नाटक के बेंगलुरु में काफी कम फीसदी मतदान देखा गया। हालांकि, शहर में कई चीजें मुफ्त और डिस्काउंट पर दी जा रही थीं। इतनी छूट के बाद भी बेंगलुरु में क्यों कम हुआ मतदान?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 27, 2024 13:21
Share :
bengal Voting
पंजाब में नगर निगम और नगर परिषदों का कब होगा चुनाव?

Bengaluru Lowest Voting Percentage Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वोटिंग शुरू हो चुकी है। कल यानी 26 अप्रैल को लगभग 13 राज्यों में मतदान हुए। इस बीच कर्नाटक के बेंगलुरु में हुए मतदान के आंकड़ों ने सबको चौंका कर रख दिया। बेंगलुरु में करीब आधे मतदाता शुक्रवार को मतदान करने ही नहीं पहुंचे। शुक्रवार यानी कल कर्नाटक के 14 लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हुई। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक राज्य में लगभग 69.23 फीसदी मतदान हुआ लेकिन बेंगलुरु के तीन निर्वाचन क्षेत्रों-बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु उत्तरी और बेंगलुरु दक्षिणी में वोटिंग परसेंट बहुत कम रहा।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में बेंगलुरु मध्य में 54.32 फीसदी, बेंगलुरु उत्तर में 54.76 फीसदी और बेंगलुरु दक्षिण में 53.70 फीसदी वोटिंग हुई थी। कर्नाटक में इलेक्शन कमीशन ने शहरी निर्वाचन क्षेत्रों में इस इलेक्शन में वोटिंग बढ़ाने के लिए कई पहल की थीं। हालांकि, फिर भी इसका कुछ खास असर नहीं दिखा।

---विज्ञापन---

क्यों कम हुई वोटिंग?

चुनाव अधिकारियों के मुताबिक शहर में लोगों के मतदान केंद्रों पर न आने की एक वजह चिलचिलाती गर्मी है। वहीं, बेंगलुरु ग्रामीण में लगभग 67.29 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अलावा, मांड्या में 81.48 और कोलार में 78.07 परसेंट वोटिंग हुई। बेंगलुरु में 1 करोड़ से ज्यादा पात्र मतदाताओं को अपनी उंगली पर वोट की स्याही दिखाने पर कई तरह की छूट दी जा रही है। जैसे होटल, पब और टैक्सी एग्रीगेटर्स वोटर्स को छूट, फ्री गिफ्ट और कॉम्प्लिमेंट्री राइड के साथ लुभा रहे हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि जब इस तरह की पहल देखी गई हो।

रेस्तरां में छूट

‘सोशल’ नाम की जानी-मानी पब चेन मतदान को बढ़ावा देने वाले बिल बांटने के लिए एक स्पेशल कम्पैन चला रहा है। जो गेस्ट मतदान के बाद इन बिलों को लौटाएंगे और अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाएंगे, उन्हें अपने शहरों में वोटिंग के दिन के बाद एक सप्ताह के लिए खाने पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी।

कॉम्प्लिमेंट्री कैब राइड

Rapido नाम की टैक्सी एग्रीगेटर बेंगलुरु में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक वोटर्स को कॉम्प्लिमेंट्री राइड दे रहा है। रैपिडो के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए यह पहल कर रही है कि बेंगलुरु, मैसूर और मंगलुरु में हर मतदाता अपना वोट डालकर अपना कर्तव्य पूरा कर सके। इसके साथ-साथ विशेष रूप से यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए समान पहुंच मिल रही है।

बीयर का एक मग मुफ्त

बेलंदूर में एक रेस्टो-पब जिसका नाम ‘डेक ऑफ ब्रूज़’ है उसमें 27 और 28 अप्रैल को आने वाले वोटर्स को मुफ्त में बीयर का मग और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। मालिक प्रफुल्ल राय ने देश के विकास में उनके योगदान के लिए मतदाताओं को पुरस्कृत करने की इच्छा जताई।

कॉम्प्लिमेंट्री डोसा और घी राइस

उदाहरण के लिए बता दें कि नृपतुंगा रोड पर निसर्ग ग्रांड होटल वोटिंग वाले दिन मतदाताओं को कॉम्प्लिमेंट्री मक्खन डोसा, घी चावल और एक बेवरेज दे रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘TMC आतंकी पार्टी घोषित हो… ममता को गिरफ्तार…’ संदेश खाली को लेकर बोले शुवेंदु अधिकारी

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 27, 2024 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें