---विज्ञापन---

live

Bengal Bandh Today Live News: BJP नेता का दावा, मेरी हत्या की कोशिश, गाड़ी पर 7 राउंड फायरिंग

Bengal Bandh Nabanna Abhijan Live: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सभी सरकारी कर्मचारियों से ऑफिस पहुंचने को कहा है। ममता ने कहा कि सभी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज खुले हुए हैं। जो सरकारी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आएगा, उसका वेतन काटा जाएगा। बीजेपी के बुलाए 12 घंटे के बंद का असर कोलकाता, मालदा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और सिलिगुड़ी में दिख रहा है। बाकी जगहों पर सामान्य रूप से बसें और टैक्सियां चल रही हैं।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Aug 28, 2024 11:49
Share :
बंगाल में बीजेपी ने 12 घंटे के लिए बंद का ऐलान किया है।
बंगाल में बीजेपी ने 12 घंटे के लिए बंद का ऐलान किया है।

Bengal Bandh Nabanna Abhijan latest Live Updates: बंगाल में बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है। राज्य में व्यवस्था ठप पड़ गई है। बीजेपी कार्यकर्ता ट्रेनें, बसें और बाजार बंद करवा रहे हैं। कोलकाता, सिलिगुड़ी सहित तमाम इलाकों में बंद का असर दिख रहा है। बीजेपी ने बंद का आयोजन नबन्ना मार्च के दौरान छात्रों के खिलाफ पुलिस एक्शन के चलते बुलाया है। बता दें कि बंद के दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन के साथ आंसू गैस के गोले दागे। प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की जहां सीधे भिड़ंत हुई वहां लाठीचार्ज भी हुआ। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चिन्हित करके उनकी पहचान के लिए सोशल मीडिया पर पब्लिक से रिक्वेस्ट की है। इसी सब को देखते हुए बीजेपी ने बंगाल बंद बुलाया है। बंगाल बंद से जुड़े LIVE UPDATES के NEWS24 के साथ जुड़े रहिए – स्वागत है आपका

11:48 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंदः छात्रों की रिहाई की मांग, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा पत्र

केंद्रीय मंत्री और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर नबन्ना मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए स्टूडेंट एक्टिविस्ट की रिहाई की मांग की है। राज्य बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि छात्रों की हिरासत लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है।

11:33 (IST) 28 Aug 2024
कोलकाता केसः पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार 12वें दिन पूछताछ

कोलकाता रेप और मर्डर केस में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार 12वें दिन पूछताछ चल रही है। बता दें कि कोलकाता केस के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर ही बीजेपी ने नबन्ना मार्च निकाला था, जिसमें हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बंद का ऐलान किया गया है।

11:00 (IST) 28 Aug 2024
ममता बनर्जी पीड़िता को न्याय नहीं देंगीः बीजेपी

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "जिस मुद्दे के लिए हम सड़कों पर आए हैं...जनता इस मुद्दे का समर्थन कर रही है। हम जनता के साथ हैं। पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं है...यह साबित हो गया है कि ममता बनर्जी महिला को न्याय नहीं देंगी और दोषी को बचाने की कोशिश कर रही हैं..."

10:56 (IST) 28 Aug 2024
JDU ने TMC के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- बंगाल में सुशासन नहीं

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता ललन सिंह ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ललन सिंह ने कहा कि बंगाल में जिस तरीके की घटना हो रही है, ऐसा लगता है कि वहां सुशासन है ही नहीं। ललन सिंह ने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हैं, वहाँ पर महिलाओं के साथ ऐसी घटना हो, उसके बाद लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे जाएं। ये समझ के बाहर है। ललन सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पहले जो सीपीएम करती थी, वहीं अब ममता बनर्जी कर रही हैं। ललन सिंह ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के मुंह पर टेप चिपक जाता है। कुछ बोलते नहीं हैं और ममता बनर्जी का साथ देते हैं। जेडीयू नेता ने कहा कि एनडीए पूरे देश में सशक्त है।

10:50 (IST) 28 Aug 2024
नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी ने किया विरोध प्रदर्शन

नंदीग्राम, पूर्व मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने विरोध प्रदर्शन किया।

10:46 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंदः बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में लिया

कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचीं बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में लिया। कोलकाता केस में नबन्ना मार्च निकालने वाले छात्रों के खिलाफ पुलिस एक्शन के विरुद्ध बंद बुलाया गया है।

10:45 (IST) 28 Aug 2024
बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे ने टीएमसी पर लगाया बड़ा आरोप

बंगाल बंद के दौरान बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे ने टीएमसी पर बड़ा आरोप लगाया है। प्रियंगु ने कहा कि वे अपने नेता अर्जुन सिंह के आवास पर जा रहे थे। कुछ दूर चले होंगे कि भाटपाड़ा म्यूनिसिपैलिटी के जेटिंग मशीन से रोड को ब्लॉक कर दिया गया। जैसे ही मेरी कार रूकी, 50 से 60 लोगों ने मेरी गाड़ी पर हमला बोल दिया। 7 से 8 हम हमारी गाड़ी पर फेंके गए हैं और फिर 6 से 7 राउंड की फायरिंग की गई। ये टीएमसी और पुलिस की साजिश है। उन्होंने मेरी हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने इसमें मदद की और जानकारी दी। मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई और फिर ये हादसा हुआ है।

10:37 (IST) 28 Aug 2024
बीजेपी के गुंडे बंद करा रहे हैं स्कूलः महुआ मोइत्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि आज बीजेपी के गुंडे स्कूल बंद करा रहे हैं।

10:35 (IST) 28 Aug 2024
भाटपाड़ा के बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे की कार पर 6 राउंड फायरिंग, टीएमसी पर आरोप

बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान बंगाल के भाटपाड़ा में पार्टी नेता प्रियंगु पांडे की कार पर फायरिंग हुई है। आरोप है कि टीएमसी के बदमाशों ने पांडे की कार पर 6 राउंड फायरिंग की है। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि शरारती तत्व फायरिंग कर रहे हैं। घटना में पार्टी के एक और समर्थक घायल हुए हैं।

10:16 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल के लोगों ने बीजेपी के बंद को खारिज कियाः टीएमसी

बीजेपी के 12 घंटे के बंद पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि हम सब आरजी कर अस्पताल मामले में न्याय चाहते हैं। ममता बनर्जी भी न्याय चाहती हैं। केस अब सीबीआई के हाथों में है। एक आरोपी गिरफ्तारी हुआ है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है। बीजेपी इस मामले में अव्यवस्था फैलाना चाहती है। मंगलवार को उन्होंने पुलिस पर अटैक किया और अब उन्होंने बंद बुलाया है। बंगाल में सब कुछ सामान्य है। बंगाल के लोगों ने बीजेपी के बंद को खारिज कर दिया है।

09:18 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंदः हेलमेट पहनकर बस चला रहे हैं ड्राइवर

12 घंटे के बंद के दौरान उत्तरी दिनाजपुर में हेलमेट लगातार बस चलाते हुए दिखा ड्राइवर, ANI से बातचीत में ड्राइवर ने कहा कि बंद के चलते हेलमेट लगातार बस चला रहे हैं। सरकार ने हमें सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर बस चलाने के लिए कहा है।

09:15 (IST) 28 Aug 2024
ममता ने TMC कार्यकर्ताओं को भेजा, हम लड़ाई जारी रखेंगेः बीजेपी विधायक

पश्चिम बंगालः बीजेपी विधायक अशोक कीर्तानिया ने कहा कि बंद जारी है। पुलिस कुछ नहीं कर पाई तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भेजा है। हर जगह टीएमसी के कार्यकर्ता हैं। ममता बनर्जी ने उन्हें भेजा है। लेकिन हम हिलेंगे नहीं। अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। कीर्तानिया उत्तरी 24 परगना के बनगांव से विधायक हैं।

09:04 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल: पुलिस ने अलीपुरद्वार में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

पश्चिम बंगाल: पुलिस ने अलीपुरद्वार में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। मंगलवार को नबान्ना अभियान के दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करने के बाद राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए भाजपा ने 12 घंटे का 'बंगाल बंद'

09:02 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंद का कई जगहों पर असर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च

बंगाल बंद के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिरैया मोड़ से ताला ब्रिज तक मार्च निकाला। वहीं फूलबागान मोड़ और गरिया में रोड ब्लॉक किया है। वहीं बारासत दक्षिण में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन को ब्लॉक कर दिया है।

08:58 (IST) 28 Aug 2024
कोलकाता में दिखा बंद का असर

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामला में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए भाजपा ने 12 घंटे का 'बंगाल बंद' बुलाया है। मंगलवार को नबान्ना अभियान के दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किए जाने के बाद बंद बुलाया गया है।

08:52 (IST) 28 Aug 2024
सरकारी कर्मचारियों को ममता का निर्देश- ऑफिस पहुंचे, नहीं काटा जाएगा वेतन

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सभी सरकारी कर्मचारियों से ऑफिस पहुंचने को कहा है। ममता ने कहा कि सभी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज खुले हुए हैं। जो सरकारी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आएगा, उसका वेतन काटा जाएगा। बीजेपी के बुलाए 12 घंटे के बंद का असर कोलकाता, मालदा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और सिलिगुड़ी में दिख रहा है। बाकी जगहों पर सामान्य रूप से बसें और टैक्सियां चल रही हैं।

08:49 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंदः भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल धरने पर बैठीं

कोलकाता रेप-मर्डर केस के खिलाफ बंगाल भाजपा ने 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है। भवानीपुर में भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल धरने पर बैठी हैं। पॉल सुबह से ही भवानीपुर के बाजारों में बंद करवा रही है, भाजपा नेता ने कहा कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को अमान्य कर दिया है।

08:46 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंदः पुलिस का बीजेपी कार्यकर्ताओं पर एक्शन

बीजेपी कार्यकर्तओं ने एस्प्लांडे में मेट्रो स्टेशन बंद कराया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पैकरा बीटी रोड पर भी जाम लगा दिया। बंद का कोलकाता से सिलिगुड़ी तक बंद का असर दिख रहा है। हालांकि बंगाल पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है।

HISTORY

Written By

Nandlal Sharma

First published on: Aug 28, 2024 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें