---विज्ञापन---

3 सितंबर को पेश हो सकता है नया दुष्कर्म विरोधी विधेयक, डॉक्टरों ने ठुकराई ममता की अपील

Bengal Bandh Nabanna Abhijan Live: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सभी सरकारी कर्मचारियों से ऑफिस पहुंचने को कहा है। ममता ने कहा कि सभी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज खुले हुए हैं। जो सरकारी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आएगा, उसका वेतन काटा जाएगा। बीजेपी के बुलाए 12 घंटे के बंद का असर कोलकाता, मालदा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और सिलिगुड़ी में दिख रहा है। बाकी जगहों पर सामान्य रूप से बसें और टैक्सियां चल रही हैं।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Aug 28, 2024 22:54
Share :
बंगाल में बीजेपी ने 12 घंटे के लिए बंद का ऐलान किया है।
बंगाल में बीजेपी ने 12 घंटे के लिए बंद का ऐलान किया है।

Bengal Bandh Nabanna Abhijan latest Live Updates: बंगाल में बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है। राज्य में व्यवस्था ठप पड़ गई है। बीजेपी कार्यकर्ता ट्रेनें, बसें और बाजार बंद करवा रहे हैं। कोलकाता, सिलिगुड़ी सहित तमाम इलाकों में बंद का असर दिख रहा है। बीजेपी ने बंद का आयोजन नबन्ना मार्च के दौरान छात्रों के खिलाफ पुलिस एक्शन के चलते बुलाया है। बता दें कि बंद के दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन के साथ आंसू गैस के गोले दागे। प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की जहां सीधे भिड़ंत हुई वहां लाठीचार्ज भी हुआ। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चिन्हित करके उनकी पहचान के लिए सोशल मीडिया पर पब्लिक से रिक्वेस्ट की है। इसी सब को देखते हुए बीजेपी ने बंगाल बंद बुलाया है। बंगाल बंद से जुड़े LIVE UPDATES के NEWS24 के साथ जुड़े रहिए – स्वागत है आपका

---विज्ञापन---

22:30 (IST) 28 Aug 2024
3 सितंबर को पेश हो सकता है नया दुष्कर्म विरोधी विधेयक, डॉक्टरों ने ठुकराई ममता की अपील

3 सितंबर को बंगाल विधानसभा में नया एंटी रेप बिल पेश किया जा सकता है। CM ममता बनर्जी की टिप्पणी के बाद राज्य कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। वहीं, जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील ठुकराते हुए आंदोलन वापस लेने से इन्कार कर दिया है। वहीं, डॉक्टर के परिजनों ने मांग की है कि CBI को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।

21:33 (IST) 28 Aug 2024
'विपक्ष को धमका रही हैं ममता...' मजूमदार ने फिर बंगाल CM को घेरा

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने फिर ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘बदला नहीं, केवल बदलाव’ का नारा छोड़कर ममता विपक्षी दलों को धमकाने का काम कर रही हैं। उन्हें पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।

20:37 (IST) 28 Aug 2024
'बंगाल में 1 लाख हिंदुओं ने किया पलायन', ममता बनर्जी पर सुवेंदु अधिकारी का बड़ा हमला

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में जंगलराज की स्थिति बन गई है। संविधान नाम की कोई चीज नहीं है। महिलाएं भयभीत है। ममता के राज में 1 लाख हिंदू पलायन कर चुके हैं।

19:24 (IST) 28 Aug 2024
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर गिरी गाज, IMA ने किया सस्पेंड

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर गाज गिर गई है। IMA की ओर से उनको सस्पेंड किया गया है। बता दें कि महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में CBI उनसे 100 घंटे से अधिक पूछताछ कर चुकी है। अब आईएमए की अनुशासन समिति ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उनको निलंबित किया है।

18:34 (IST) 28 Aug 2024
सुकांत मजूमदार ने गवर्नर को लिखी चिट्ठी, पुलिस पर लगाए सख्ती के आरोप

बंगाल BJP प्रमुख सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को लेटर लिखा है। जिसमें आरोप लगाया है कि पुलिस ने 27 अगस्त को प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सख्ती बरती। लेटर में बताया गया कि नबन्ना प्रोटेस्ट के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। राज्यपाल से उन्होंने जरूरी कदम उठाने की मांग की।

17:14 (IST) 28 Aug 2024
राष्ट्रपति के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जताई आपत्ति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बयान पर अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी आपत्ति जताई है। टीएमसी के बाद अब पवन खेड़ा का कहना है कि उनको सभी राज्यों में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर नसीहत देने की जरूरत है।

16:09 (IST) 28 Aug 2024
'बंगाल को बदनाम करने की साजिश...', ममता बनर्जी ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर राज्य सरकार के पास पावर होती तो महिला डॉक्टर की हत्या के आरोपियों को 7 दिनों के भीतर मौत की सजा सुनिश्चित कर दी जाती। बीजेपी के बंगाल बंद का उद्देश्य राज्य को बदनाम करना है। आरजी कर अस्पताल में हुए कांड की जांच को पटरी से उतारने के लिए साजिश रची जा रही है।

14:31 (IST) 28 Aug 2024
बीजेपी ने शुरू किया है, लेकिन खत्म मैं करूंगा; अभिषेक बनर्जी की बीजेपी को चेतावनी

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी के बंगाल बंद पर कहा कि उन्होंने संदेशखाली के मामले पर भी राजनीति की। लेकिन उन्नाव और हाथरस पर चुप रहे। बंगाल को बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है। एनसीआरबी के मुताबिक कोलकाता सबसे सुरक्षित शहर है। महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में होते हैं। जो लोग ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रहे हैं, उन्हें सबसे पहले डबल इंजन की सरकार चला रहे मुख्यमंत्रियों का इस्तीफा मांगना चाहिए। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने शुरू किया है, लेकिन खत्म मैं करूंगा। इस आंदोलन को लेकर दिल्ली जाऊंगा।

13:39 (IST) 28 Aug 2024
ममता ने बताया बीजेपी को घेरने का प्लान, अगले हफ्ते बुलाएंगी विधानसभा सत्र, फिर होगा एक्शन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "अगले हफ़्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे। यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते।"

13:33 (IST) 28 Aug 2024
अभिषेक बनर्जी की बीजेपी को चेतावनी, बंगाल में बवाल जारी

तृणमूल छात्र परिषद के 27वें स्थापना दिवस पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हम बीजेपी के बंगाल बंद का विरोध करते हैं। बनर्जी ने कहा कि अगर अगले तीन महीनों में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर केंद्र सरकार ने कानून नहीं बनाया तो टीएमसी दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेगी।

13:30 (IST) 28 Aug 2024
कोलकाता केस पर बोलीं ममता बनर्जी

कोलकाता: आरजी कर महिला डॉक्टर बलात्कार-हत्या पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना।"

13:08 (IST) 28 Aug 2024
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की चेतावनी

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि नवान्न, कालीघाट और लालबाजार अभियान अब एक ही दिन चलेगा। उधर ममता बनर्जी ने टीएमसी का स्थापना दिवस आरजी कर अस्पताल की मृत महिला डॉक्टर को किया समर्पित, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी।

13:05 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बीजेपी के बड़े नेता हिरासत में

बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद में पार्टी के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य गिरफ्तार, रूपा गांगुली गरियाहाट से, श्यामबाजार से पूर्व बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी, पार्टी नेता राहुल सिन्हा, किशन झंवर, तमोघन घोष और अन्य नेता हिरासत में हैं; राज्य में जगह-जगह बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं में हिंसा के साथ झड़प देखने को मिली है। कई जगहों पर तोड़ फोड़ हुई है।

12:46 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंद को अवैध घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज

बीजेपी का 12 घंटे का बंगाल बंद: कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवागननम और जस्टिस हिरणमय भट्टाचार्य ने बीजेपी के बंद को अवैध घोषित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने उस याचिकाकर्ता को भविष्य में किसी भी तरह की याचिका दाखिल करने से बैन कर दिया। कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता ने अपने बारे में गलत जानकारी दी थी।

12:33 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल पुलिस को शर्म क्यों नहीं आतीः रूपा गांगुली

कोलकाता: भाजपा द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के 'बंगाल बंद' पर पार्टी की रूपा गांगुली ने कहा, "टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि लोग बंद का पालन नहीं कर रहे हैं जबकि बसें खाली जा रही हैं। इसका मतलब है कि लोग बंद का पालन कर रहे हैं। क्या आपने मुझे किसी को बंद का पालन करने के लिए मजबूर करते देखा? पुलिस इन दिनों बहुत बुरा व्यवहार कर रही है, क्या उन्हें शर्म नहीं आती?"

12:32 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंदः भाटपाड़ा में फायरिंग, दो लोग घायल

उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में आज सुबह भाजपा नेता प्रियांगु पांडे की कार पर हुए हमले और गोलीबारी की घटना में दो लोग घायल हो गए।

11:48 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंदः छात्रों की रिहाई की मांग, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा पत्र

केंद्रीय मंत्री और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर नबन्ना मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए स्टूडेंट एक्टिविस्ट की रिहाई की मांग की है। राज्य बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि छात्रों की हिरासत लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है।

11:33 (IST) 28 Aug 2024
कोलकाता केसः पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार 12वें दिन पूछताछ

कोलकाता रेप और मर्डर केस में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार 12वें दिन पूछताछ चल रही है। बता दें कि कोलकाता केस के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर ही बीजेपी ने नबन्ना मार्च निकाला था, जिसमें हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बंद का ऐलान किया गया है।

11:00 (IST) 28 Aug 2024
ममता बनर्जी पीड़िता को न्याय नहीं देंगीः बीजेपी

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "जिस मुद्दे के लिए हम सड़कों पर आए हैं...जनता इस मुद्दे का समर्थन कर रही है। हम जनता के साथ हैं। पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं है...यह साबित हो गया है कि ममता बनर्जी महिला को न्याय नहीं देंगी और दोषी को बचाने की कोशिश कर रही हैं..."

10:56 (IST) 28 Aug 2024
JDU ने TMC के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- बंगाल में सुशासन नहीं

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता ललन सिंह ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ललन सिंह ने कहा कि बंगाल में जिस तरीके की घटना हो रही है, ऐसा लगता है कि वहां सुशासन है ही नहीं। ललन सिंह ने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हैं, वहाँ पर महिलाओं के साथ ऐसी घटना हो, उसके बाद लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे जाएं। ये समझ के बाहर है। ललन सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पहले जो सीपीएम करती थी, वहीं अब ममता बनर्जी कर रही हैं। ललन सिंह ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के मुंह पर टेप चिपक जाता है। कुछ बोलते नहीं हैं और ममता बनर्जी का साथ देते हैं। जेडीयू नेता ने कहा कि एनडीए पूरे देश में सशक्त है।

10:50 (IST) 28 Aug 2024
नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी ने किया विरोध प्रदर्शन

नंदीग्राम, पूर्व मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने विरोध प्रदर्शन किया।

10:46 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंदः बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में लिया

कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचीं बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में लिया। कोलकाता केस में नबन्ना मार्च निकालने वाले छात्रों के खिलाफ पुलिस एक्शन के विरुद्ध बंद बुलाया गया है।

10:45 (IST) 28 Aug 2024
बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे ने टीएमसी पर लगाया बड़ा आरोप

बंगाल बंद के दौरान बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे ने टीएमसी पर बड़ा आरोप लगाया है। प्रियंगु ने कहा कि वे अपने नेता अर्जुन सिंह के आवास पर जा रहे थे। कुछ दूर चले होंगे कि भाटपाड़ा म्यूनिसिपैलिटी के जेटिंग मशीन से रोड को ब्लॉक कर दिया गया। जैसे ही मेरी कार रूकी, 50 से 60 लोगों ने मेरी गाड़ी पर हमला बोल दिया। 7 से 8 हम हमारी गाड़ी पर फेंके गए हैं और फिर 6 से 7 राउंड की फायरिंग की गई। ये टीएमसी और पुलिस की साजिश है। उन्होंने मेरी हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने इसमें मदद की और जानकारी दी। मेरी सुरक्षा वापस ले ली गई और फिर ये हादसा हुआ है।

10:37 (IST) 28 Aug 2024
बीजेपी के गुंडे बंद करा रहे हैं स्कूलः महुआ मोइत्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि आज बीजेपी के गुंडे स्कूल बंद करा रहे हैं।

10:35 (IST) 28 Aug 2024
भाटपाड़ा के बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे की कार पर 6 राउंड फायरिंग, टीएमसी पर आरोप

बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान बंगाल के भाटपाड़ा में पार्टी नेता प्रियंगु पांडे की कार पर फायरिंग हुई है। आरोप है कि टीएमसी के बदमाशों ने पांडे की कार पर 6 राउंड फायरिंग की है। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि शरारती तत्व फायरिंग कर रहे हैं। घटना में पार्टी के एक और समर्थक घायल हुए हैं।

10:16 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल के लोगों ने बीजेपी के बंद को खारिज कियाः टीएमसी

बीजेपी के 12 घंटे के बंद पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि हम सब आरजी कर अस्पताल मामले में न्याय चाहते हैं। ममता बनर्जी भी न्याय चाहती हैं। केस अब सीबीआई के हाथों में है। एक आरोपी गिरफ्तारी हुआ है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है। बीजेपी इस मामले में अव्यवस्था फैलाना चाहती है। मंगलवार को उन्होंने पुलिस पर अटैक किया और अब उन्होंने बंद बुलाया है। बंगाल में सब कुछ सामान्य है। बंगाल के लोगों ने बीजेपी के बंद को खारिज कर दिया है।

09:18 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंदः हेलमेट पहनकर बस चला रहे हैं ड्राइवर

12 घंटे के बंद के दौरान उत्तरी दिनाजपुर में हेलमेट लगातार बस चलाते हुए दिखा ड्राइवर, ANI से बातचीत में ड्राइवर ने कहा कि बंद के चलते हेलमेट लगातार बस चला रहे हैं। सरकार ने हमें सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर बस चलाने के लिए कहा है।

09:15 (IST) 28 Aug 2024
ममता ने TMC कार्यकर्ताओं को भेजा, हम लड़ाई जारी रखेंगेः बीजेपी विधायक

पश्चिम बंगालः बीजेपी विधायक अशोक कीर्तानिया ने कहा कि बंद जारी है। पुलिस कुछ नहीं कर पाई तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भेजा है। हर जगह टीएमसी के कार्यकर्ता हैं। ममता बनर्जी ने उन्हें भेजा है। लेकिन हम हिलेंगे नहीं। अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। कीर्तानिया उत्तरी 24 परगना के बनगांव से विधायक हैं।

09:04 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल: पुलिस ने अलीपुरद्वार में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

पश्चिम बंगाल: पुलिस ने अलीपुरद्वार में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। मंगलवार को नबान्ना अभियान के दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करने के बाद राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए भाजपा ने 12 घंटे का 'बंगाल बंद'

09:02 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंद का कई जगहों पर असर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च

बंगाल बंद के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिरैया मोड़ से ताला ब्रिज तक मार्च निकाला। वहीं फूलबागान मोड़ और गरिया में रोड ब्लॉक किया है। वहीं बारासत दक्षिण में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन को ब्लॉक कर दिया है।

08:58 (IST) 28 Aug 2024
कोलकाता में दिखा बंद का असर

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामला में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए भाजपा ने 12 घंटे का 'बंगाल बंद' बुलाया है। मंगलवार को नबान्ना अभियान के दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किए जाने के बाद बंद बुलाया गया है।

08:52 (IST) 28 Aug 2024
सरकारी कर्मचारियों को ममता का निर्देश- ऑफिस पहुंचे, नहीं काटा जाएगा वेतन

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सभी सरकारी कर्मचारियों से ऑफिस पहुंचने को कहा है। ममता ने कहा कि सभी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज खुले हुए हैं। जो सरकारी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आएगा, उसका वेतन काटा जाएगा। बीजेपी के बुलाए 12 घंटे के बंद का असर कोलकाता, मालदा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और सिलिगुड़ी में दिख रहा है। बाकी जगहों पर सामान्य रूप से बसें और टैक्सियां चल रही हैं।

08:49 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंदः भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल धरने पर बैठीं

कोलकाता रेप-मर्डर केस के खिलाफ बंगाल भाजपा ने 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है। भवानीपुर में भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल धरने पर बैठी हैं। पॉल सुबह से ही भवानीपुर के बाजारों में बंद करवा रही है, भाजपा नेता ने कहा कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को अमान्य कर दिया है।

08:46 (IST) 28 Aug 2024
बंगाल बंदः पुलिस का बीजेपी कार्यकर्ताओं पर एक्शन

बीजेपी कार्यकर्तओं ने एस्प्लांडे में मेट्रो स्टेशन बंद कराया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पैकरा बीटी रोड पर भी जाम लगा दिया। बंद का कोलकाता से सिलिगुड़ी तक बंद का असर दिख रहा है। हालांकि बंगाल पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है।

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Aug 28, 2024 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें