Bangladesh MP Murder Case Reason Revealed: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार को आखिर उनके ही बचपन के दोस्त ने क्यों मौत के घाट उतारा? क्यों इतनी खौफनाक मौत दी कि रूह तक कांप जाए। दोस्त को मारकर कसाई के हाथों लाश के साथ क्रूरता कराई। कसाई ने लाश को पीट-पीटकर चमड़ी उधेड़ी और लाश के टुकड़े करके हड्डियां तोड़कर अलग-अलग की। बैग में भरकर लाश के टुकड़े ठिकाने लगा दिए।
वहीं इस खौफनाक क्रूरता से भरे हत्याकांड की वजह पश्चिम बंगाल की CID को मिले इनपुट में सामने आई है। हत्याकांड का मास्टरमाइंड अमेरिका में रहने वाला अख्तरुज्जान शाहीन है, जिसने अपने जिगरी दोस्त सांसद अनवारुल की हत्या गोल्ड स्मगलिंग के कारण की। दोनों के बीच सोने की तस्करी करने के बदले मिले पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था।
राज खुलने के डर से लगा दिया ठिकाने
अख्तरुज्जान गोल्ड स्मगलर है और दोस्त होने के नाते सांसद अनवारुल उसकी मदद करते थे, लेकिन बदले में पैसे मांगे गए तो दोनों दोस्तों में विवाद हो गया। सांसद उसे पर्दाफाश करने की धमकी दे रहे थे, इसलिए राज खुलने के डर से उसने सांसद दोस्त को उसे ठिकाने लगवा दिया। अख्तरुज्जान शाहीन बांग्लादेश के झेनईदह (Jhenaidah) का निवासी है, लेकिन वह अमेरिका का नागरिक है। अख्तरुज्जान का भाई झेनईदह के कोटचांदपुर नगर पालिका का मेयर है और सांसद अनार भी झेनईदह से ही MP थे। वहीं पुलिस केस के 2 हत्यारोपी पकड़ चुकी है।
मास्टरमाइंड खुद इंडिया आया सुपारी देने
सूत्रों के अनुसार, अख्तरुज्जान शाहीन अप्रैल महीने में इंडिया आया था। यहां वह कॉन्ट्रैक्ट किलर अमानुल्लाह अमान और उसकी दोस्त सिलिस्टा रहमान को साथ लेकर कोलकाता आया। यहा तीनों ने एक फ्लैट किराये पर लिया। सियाम और जिहाद हवलदार भी उन्हें कोलकाता में मिले। पांचों ने मिलकर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग प्लान की, 5 करोड़ में डील पक्की की। इसके बाद 10 मई को शाहीन बांग्लादेश चला गया। टारगेट पूरा करने की जिम्मेदारी अमानुल्लाह को मिली। अमानुल्लाह ने बांग्लादेश से 2 सहयोगी फैजल शाजी और मुस्ताफिज बुलाए, जिन्होंने सांसद अनार को मारने में मदद की। मास्टरमाइंड अख्तरुज्जान सांसद के गुमशुदा होने की खबरें फैलीं तो वह नेपाल के रास्ते दुबई गई और वहां से फ्लाइट लेकर अमेरिका चला गया।
यह भी पढ़ें:22 स्टूडेंट जिंदा जले, 50 ने खिड़की से कूद बचाई जान; जानें 5 साल पहले सूरत में कैसे हुआ था खौफनाक हादसा?