Bad Weather And Dense Fog Increasing Impact on Flights: उत्तर भारत में साल के आखिर में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर अब हवाई यात्रा पर पड़ने लगा है। घनी धुंध होने के कारण विजिबिलिटी लेवल जीरो पर आ गई है, जिसका असर हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है। फ्लाइट की देरी के साथ शुरू हुआ यह सिलसिला अब उड़ानों के रद्द होने और टाइम टेबल चेंज होने तक आ पहुंचा है। मंगलवार को खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 12 फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है।
Delhi airport sees 12 flight diversions due to bad weather#DelhiAirport #DelhiWeather #Fog #flights https://t.co/qE1s8fV9ZW
---विज्ञापन---— NewsDrum (@thenewsdrum) December 26, 2023
दिल्ली की 12 फ्लाइटें डायवर्ट
एयरपोर्ट के एक सूत्र के अनुसार, मंगलवार को खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे के बीच आने वाली 12 फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है। इनमें से 11 उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया गया है, वहीं, एक फ्लाइट को लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: क्या होता है CAT-lll इंस्ट्रुमेंट लैंडिंग सिस्टम? दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
अमृतसर एयरपोर्ट की 2 उड़ानें रद्द
अमृतसर के गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हाल ही में जानकारी दी कि रात 2:30 बजे रवाना होने वाली कुआलालूमपुर की फ्लाइट और रात 3:30 बजे रवाना होने वाली मलेशिया की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। वहीं, दिल्ली और श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट को रिशेड्यूल किया गया। इसी के साथ दिल्ली से रवाना होने वाली कई उड़ानों को भी रिशेड्यूल किया गया हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी
बता दें कि, मौसम के हालात को देखते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) ने सोमवार को सभी हवाई यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। इस एडवाइजरी में उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण कई उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, इसलिए यात्री अपनी उड़ानों से जुड़े अपडेट के लिए एयरलाइन के साथ संपर्क में रहें।