---विज्ञापन---

Baba Siddique मर्डर केस में 2 और शख्स हिरासत में, फायरिंग वाली जगह से कुछ दूर बरामद हुआ काला बैग

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले को बड़ी कामयाबी मिली है। अब दो और आरोपी हिरासत में लिए गए हैं, साथ ही एक काला बैग बरामद हुआ है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 15, 2024 15:03
Share :
Baba Siddique Murder Case
Baba Siddique Murder Case

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। अब इस केस में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। क्राइम ब्रांच के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने 2 और शख्स को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बहराइच के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस के हाथ काले रंग का बैग भी लगा है। वहीं धर्मराज कश्यप, प्रवीण लोनकर और गुरमेल सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। शिव कुमार गौतम, शुभम लोनकर और जीशान अख्तर फरार हैं।

पुलिस के हाथ लगे दो और आरोपी

आज हिरासत में लिए गए दो में से एक व्यक्ति का नाम हरीश है। बताया जा रहा है कि हरीश की पुणे में एक स्क्रैप की दुकान है, जिसमें धर्मराज और शिव कुमार गौतम काम करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरीश ही वो शख्स है जिसने बाबा सिद्दीकी की हत्या से कुछ दिन पहले शिव कुमार गौतम और धर्मराज कश्यप को नया फोन खरीद कर दिया था। साथ ही इनके लिए पैसों और बाइक का भी इंतजाम किया था। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि हरीश को इस वारदात की पूरी जानकारी थी।

---विज्ञापन---

फायरिंग वाली जगह से 100 मीटर दूर मिला सबूत

इसके अलावा जानकारी तो ये भी सामने आ रही है कि जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) के ऑफिस में अब मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है। दरअसल, यही वो जगह है जहां से बाबा सिद्दीकी निकले थे और उन पर हमला हुआ था। दूसरी तरफ जांच के दौरान अब पुलिस को कुछ ऐसा मिल गया है जिससे केस में काफी मदद मिल सकती है। बाबा सिद्दीकी पर जहां फायरिंग हुई थी उससे करीब 100 मीटर दूर पुलिस को बड़ा सुराग मिला है।

यह भी पढ़ें: Ram Gopal Varma ने लॉरेंस बिश्नोई की ‘एनिमल’ से की तुलना, रील और रियल में बताया फर्क

काले बैग में मिली पिस्टल और पेपर

पुलिस को फायरिंग वाली जगह से लगभग 100 मीटर दूर एक काला बैग मिला है जिसे हो सकता है कि आरोपियों ने ही फेंका होगा। इस बैग में से पिस्टल और कुछ पेपर हैं। पुलिस को शक है कि इस पिस्टल का इस्तेमाल बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए किया गया होगा। अब जैसे ही पुलिस ने ये बैग बरामद किया उन्हें उसे बैग और पिस्टल को जब्त कर लिया। अब उम्मीद है कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों में से कोई बड़ा सुराग दे सकता है।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Oct 15, 2024 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें