Attack on BJP MP And MLA: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और विधायक पर जानलेवा हमला हुआ है. दोनों बाढ़ पीड़ित इलाके में हालातों का जायजा लेने गए थे, लेकिन लोग भड़क गए और उन्होंने दोनों पर पथराव करते हुए हमला बोल दिया. मौके पर हालात इतने खराब हो गए थे कि सांसद और विधायक को जान बचाकर भागना पड़ा.
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुढ़ी के नागरकाटा इलाके की घटना है. पथराव में मालदा नॉर्थ के सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के विधायक डॉ. शंकर घोष घायल हुए हैं. वहीं दोनों की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए हैं. सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह दोनों को लोगों से बचाकर गाड़ी में डाला और उन्हें अस्पताल लेकर गए. पथराव से सांसद का सिर फूट गया और खून बहने लगा.
TMC’s Jungle Raj in Bengal!
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 6, 2025
BJP MP Khagen Murmu, a respected tribal leader and two-time MP from North Malda, was attacked by TMC goons while on his way to Nagrakata in Jalpaiguri’s Dooars region to help with relief and rescue efforts after devastating rains, floods, and… pic.twitter.com/pqpd9Vyrk9
बाढ़ राहत सामग्री वितरित करने गए थे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिलीगुड़ी के विधायक डॉ. शंकर घोष और मालदा नॉर्थ के सांसद खगेन मुर्मू बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए पहुंचे थे कि कुछ लोग भड़क गए. उन्होंने बहसबाजी और गाली गालौज शुरू कर दी, जिन्हें विधायक और सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया.
एक पत्थर सांसद के सिर में लगा और खून बहने लगा. क्योंकि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं तो ऐसे में इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश की सियासत गरमा सकती है. वहीं घटनास्थल पर पुलिसबल तैनात कर दिया है. पुलिस पथराव करने वालों की पहचान करने में जुटी है. लोगों से पूछताछ करके घटनाक्रम के बारे में पता लगाया जा रहा है.
अमित मालवीय ने की हमले की निंदा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के IT सेल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय ने सांसद और विधायक पर हमले की निंदा की है. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखी पोस्ट में बंगाल में TMC का जंगलराज होने की बात कही. उन्होंने लिखा कि उत्तरी मालदा से 2 बार सांसद रहे और सम्मानित आदिवासी नेता भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर TMC के गुंडों ने उस समय हमला किया, जब वे जलपाईगुड़ी के दुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में विनाशकारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों में मदद करने गए थे.
जब ममता बनर्जी अपने कोलकाता कार्निवल में नाच रही थीं, तब TMC और राज्य प्रशासन गायब था. जो लोग वास्तव में मदद कर रहे थे, उन पर हमला गया है. यह तृणमूल कांग्रेस का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है और दया की सजा मिलती है.