Asteroid 2024 YR4 May Collide With Moon: अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने एस्टेरॉयड 2024 YR4 के 22 दिसंबर 2032 को धरती से टकराने की भविष्यवाणी की है, लेकिन एरिजोना यूनिवर्सिटी के कैटालिना स्काई सर्वे के ऑपरेशन इंजीनियर डेविड रैनकिन ने एक पोस्ट लिखकर अलर्ट दिया है कि एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की संभावना 0.3 प्रतिशत है, लेकिन धरती से टकराने के बाद एस्टेरॉयड का एक टुकड़ा चंद्रमा से भी टकरा सकता है। अगर यह टक्कर हुई तो चंद्रमा में भयंकर विस्फोट होगा। हालांकि इससे चंद्रमा को कोई बड़ा खतरा नहीं होगा, लेकिन चंद्रमा की सतह पर 2 किलोमीटर चौड़ा गड्ढा बन सकता है।
Here are 70 potential high risk impact sites of asteroid 2024 YR4 in 2032.
---विज्ञापन---— BIAS MEDIA (@BIASpodcast) February 15, 2025
धरती से टकराने पर क्या नुकसान होंगे?
नासा के वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि अगर एस्टेरॉयड धरती से टकराता है तो हिरोशिमा पर फेंके गए बम से निकली 8 मेगाटन ऊर्जा से 500 गुना ज्यादा करीब 15 मेगाटन TNT के बराबर ऊर्जा पैदा होगा। यह हिरोशिमा पर फेंके गए बम से लगभग 100 गुना अधिक शक्तिशाली होगा और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जितना बड़ा विस्फोट होगा। यह विस्फोट अमेरिका के वाशिंगटन डीसी जैसे महानगर को नष्ट कर सकता है।
इसका असर 8.8 किमी दूर तक दिखाई दे सकता है और विस्फोटस्थल से 19 किलोमीटर दूर रहने वाले लोग अपनी जान गंवा सकते हैं। यदि 2024 YR4 किसी बड़े शहर से टकराता है तो प्रभाव विनाशकारी होंगे। उदाहरण के लिए लंदन का वेस्टमिंस्टर से क्रॉयडन तक का एरिया नष्ट हो सकता है। मैनचेस्टर, बेलफास्ट और एडिनबर्ग जैसे अन्य शहरों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। विस्फोट से समुद्र में उठने वाले तूफान से भारी तबाही मच सकती है।
Terrifying animation shows ‘CITY-KILLER’ asteroid YR4 2024’s potential impact
Experts warn that an asteroid has a slight chance of striking Earth—and could even hit the moon. A viral simulation shared by Dr. David Rankin
— Aasim| محمود | ₿ (@K9Aasim) February 15, 2025
2024 YR4 के बारे में हम क्या जानते हैं?
बता दें कि 27 जनवरी 2025 को न्यू मैक्सिको इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने इस एस्टेरॉयड की तलाश की थी। वैज्ञानिकों ने मैग्डेलेना रिज नामक 2.4 मीटर लंबी दूरबीन से इस एस्टेरॉयड को देखा था। यह एस्टेरॉयड एक फुटबाल मैदान जितना विशाल है। 38000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहा है। 22 दिसबंर 2032 की सुबह करीब 9 बजे यह एस्टेरॉयड धरती के बेहद करीब होगा और धरती से इसके टकराव की संभावना 2.1% है।
हालांकि धरती के पास से इसके सुरक्षित गुजरने की संभावना 97.9% है, लेकिन नासा ने इसे धरती के लिए खतरनाक बताया है। पूर्वी प्रशांत महासागर, उत्तरी दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक महासागर, अफ्रीका, अरब सागर और दक्षिण एशिया में से किसी एक हिस्से से यह टकरा सकता है। टकराव से वेनेजुएला, कोलंबिया, इक्वाडोर, भारत, पाकिस्तान , बांग्लादेश, इथियोपिया, सूडान और नाइजीरिया जैसे देशों में तबाही मच सकती है।