---विज्ञापन---

दूसरी बार चुनाव लड़ रहे सांसदों की दौलत में जमकर इजाफा, 5 साल में 43% बढ़ी 324 MP की संपत्ति

Association For Democratic Reforms Report: लोकसभा चुनाव में प्रचार चरम पर है। अंतिम दौर का मतदान 1 जून को है। एडीआर की जो रिपोर्ट सामने आई है। वह काफी चौंकाने वाली है। रिपोर्ट में कई सांसदों का जिक्र किया गया है, जिनकी संपत्ति में 5 साल में जबरदस्त इजाफा हुआ है। ये लोग दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: May 29, 2024 23:09
Share :
Lok Sabha Election
लोकसभा इलेक्शन 2024

Lok Sabha Election 2024: इस बार लोकसभा चुनाव में 6 चरणों का मतदान हो चुका है। सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी। इसके बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। लेकिन इसी बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार इस बार चुनावी मैदान में पहली बार सांसद बने 324 लोग दूसरी बार लड़ रहे हैं। जिनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 5 साल में इन माननीयों की संपत्ति 43 फीसदी तक बढ़ी है। एडीआर रिपोर्ट में 5 साल के विश्लेषण का जिक्र है। 2019 में इन सांसदों की संपत्ति लगभग 21.55 करोड़ रुपये थी। लेकिन मौजूदा चुनाव महासमर में औसत संपत्ति में मूल्य में 30.88 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:2009 के मुकाबले इस बार 104 प्रतिशत बढ़े चुनाव लड़ने वाले दल; क्या कहती है ADR की रिपोर्ट?

यानी 5 साल में संपत्ति 9.33 करोड़ अधिक हुई है। यह सांसदों की संपत्ति में वृद्धि होने का विश्लेषण दिखाता है। एडीआर के हिसाब से 2019 से लेकर 2024 के बीच 324 मौजूदा सांसदों की संपत्ति में सीधे तौर पर 43 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार इनमें 183 सांसद बीजेपी के हैं, जो दोबारा लड़ रहे हैं। इनकी संपत्ति में 39.18 फीसदी (18.40 करोड़ से 25.61 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है। कांग्रेस के 36 सांसदों का रिपोर्ट में जिक्र है। जिनकी संपत्ति में 48.76 फीसदी (44.13 करोड़ से 65.64 करोड़ रुपये) का इजाफा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:1 जून को तय हो जाएगा INDIA के पीएम प्रत्याशी का नाम! क्या बोले शिवसेना प्रवक्ता किशोर तिवारी?

रिपोर्ट के अनुसार दोबारा इलेक्शन लड़ रहे तृणमूल कांग्रेस के 16 सांसदों की संपत्ति में 53.84 फीसदी (15.69 करोड़ से 24.15 करोड़ रुपये), जनता दल (यूनाइटेड) के 11 सांसदों की संपत्ति में 35.54 फीसदी (4.55 करोड़ से 6.17 करोड़ रुपये) का इजाफा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में 10 सांसद द्रविड़ मुनेत्र कगड़म (द्रमुक) के हैं। जिनकी संपत्ति में 19.96 फीसदी (30.93 करोड़ से 37.10 करोड़ रुपये), शिवसेना के 8 सांसदों की संपत्ति में 48.13 फीसदी (19.77 करोड़ से 29.28 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 1 सांसद की संपत्ति में 14.34 फीसदी (12 करोड़ से 14 करोड़ रुपये), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के 3 सांसदों की संपत्ति में 52.94 फीसदी (38 करोड़ से 59 करोड़ रुपये) और राकांपा (शरद चंद्र पवार) के 3 सांसदों की संपत्ति में 21.05 फीसदी (48 करोड़ से 58 करोड़ रुपये) और जनता दल (सेक्युलर) के 1 सांसद की संपत्ति में 317 फीसदी (9 करोड़ से 40 करोड़ रुपये) का इजाफा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में दूसरे सांसदों की संपत्ति को लेकर भी जिक्र किया गया है।

कई सांसदों की संपत्ति में आई कमी

चौंकाने वाली बात रिपोर्ट में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के दोबारा चुनाव लड़ रहे सांसदों की संपत्ति को लेकर है, जिसमें 3 प्रतिशत की मामूली कमी देखी गई है। वहीं, युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के 8 सांसदों की संपत्ति में 84.13 फीसदी (28.66 करोड़ से 52.78 करोड़ रुपये) और समाजवादी पार्टी (सपा) के 5 सांसदों की संपत्ति में 20.53 फीसदी (20.56 करोड़ से 24.78 करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है।

 

First published on: May 29, 2024 11:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें