Lok Sabha Election 2024 : देश में इस समय लोकसभा चुनाव चल रहा है। 1 जून को मतदान का आखिरी चरण है। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें चुनाव लड़ने वाली पार्टियों की संख्या में आए बदलाव के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2009 से 2004 के बीच लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले राजनीतिक दलों की संख्या में 104 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
#LokSabhaElections2024 (Phases 1 to 7): Consolidated Analysis of Criminal Background, Financial, Education, Gender, and Other Details of Candidates#ADRReport: https://t.co/AdRaorMT67#Elections2024 #KnowYourNeta #KnowYourCandidate pic.twitter.com/GAri92jv5i
---विज्ञापन---— ADR India & MyNeta (@adrspeaks) May 29, 2024
एडीआर के एनालिसिस के अुसार साल 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पार्टियों की संख्या 368 थी। 2014 के चुनाव में यह संख्या 464 और 2019 में 677 हो गई थी। वहीं, इस बार के लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा 751 रहा। बता दें कि एडीआर एन नेशनल इलेक्शन वॉच ने 8000 से ज्यादा उम्मीदवारों के स्व प्रमाणित शपथ पत्रों का विश्लेषण किया था। चुनाव लड़ रहे 8360 प्रत्याशियों में से 1333 राष्ट्रीय दलों के हैं, 532 राज्य स्तरीय दलों के हैं, 2580 रजिस्टर्ड पार्टियों के हैं और 3915 निर्दलीय हैं।
कितनों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज?
यह रिपोर्ट उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी भी देती है। राष्ट्रीय दलों के 1333 उम्मीदवारों में से 443 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे होने की बात कही है। इनमें से 295 गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। राज्य स्तरीय दलों के 532 में से 249 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 169 के खिलाफ गंभीर मामले हैं। पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों के 2580 प्रत्याशियों में से 401 के खिलाफ आपराधिक केस हैं और 316 मामले गंभीर हैं।
Lok Sabha 2024: 20% Candidates have Criminal Cases, ADR Report Reveals #SimplyHaiku #30SecondNews #SimplyNews #AudioNews #ShortNews #StayInformed pic.twitter.com/V0SzLpaLnz
— Simply News (@thesimplynews) May 29, 2024
कितने उम्मीदवार करोड़पति-अरबपति?
निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो 3915 में से 550 के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें से 411 के खिलाफ दर्ज केस गंभीर श्रेणी में आते हैं। इसके अलावा कुल उम्मीदवारों में से 2572 करोड़पति या अरबपति हैं। राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों में 906 करोड़पति हैं। राज्य स्तरीय दलों के उम्मीदवारों की बात करें तो 421 करोड़पति हैं, रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों के 572 और 673 निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति हैं। बता दें कि इस आम चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा।
🚨 Candidates Analysis🚨
⚧️Gender Representation:
Female candidates: 10% (797)
🗳️Assets of Re-contesting MPs:
Total re-contesting MPs analyzed: 324
Average assets increased 📈 from ₹21.55 Cr in 2019 to ₹30.88 Cr in 2024ADR full report: https://t.co/DD0cVA0rke pic.twitter.com/t9knyVbDFn
— Deshdeep Dhankhar (@Deshdeep_) May 29, 2024
ये भी पढ़ें: क्या 4 जून के बाद फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार?
ये भी पढ़ें: एक जून से होने जा रहे हैं ये पांच बड़े बदलाव, Video
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी के बीच क्या करना चाहिए और क्या नहीं?