---विज्ञापन---

देश

कौन हैं ACS अफसर नूपुर बोरा? जिसके घर से मिले 2 करोड़ कैश-सोना, जमीन के नाम पर जोड़ा खजाना

Assam Officer Arrested Of Land Scam: असम की ACS अधिकारी नूपुर बोरा को जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके घर से 2 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है, जानिए कौन हैं ये अधिकारी?

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 16, 2025 12:36

Assam Officer Arrested Of Land Scam: असम में सिविल सेवा देने वाली अधिकारी नूपुर बोरा को लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार किया गया है. वह बारपेटा जिले में तैनात थी, जहां उन्होंने हिंदू परिवारों की जमीन को गैर कानूनी तरीकों से मुसलमानों को दिलवाई थी. इतना ही नहीं उनके घर पर भी 1 करोड़ से ज्यादा का सोना और नोटों की गड्डियां बरामद की गई है. यह मामला इस वक्त असम में खूब चर्चाओं में हैं. सीएम हिमंत ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम को कार्रवाई करने का आदेश भी दे दिया है.

कौन हैं नुपूर बोरा?

नुपूप बोरा साल 2019 बैच की एसीएस अधिकारी हैं. उनका जन्म असम के गोलाघाट जिले में हुआ था. वह कामरूप जिले में गोरोइमारी इलाके में सर्किल ऑफिसर के पद पर तैनात थीं। नुपूर ने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी साहित्य से डिग्री प्राप्त की है. इसके बाद कॉटन कॉलेज में अध्ययन किया। सिविल सर्विस से पहले नूपुर बोरा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में व्याख्याता के रूप में काम करती थीं. हालांकि, ये जानकारी उनके फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार बताई जा रही है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के घर अपहरण मामले में बड़ा खुलासा, पिता और मां पुलिस को चकमा देकर फरार

ऐसे शुरू हुआ करियर

नूपुर बोरा का प्रशासनिक करियर कार्बी आंगलोंग में सहायक आयुक्त के पद से हुआ था. वह मार्च 2019 से जून 2023 तक इस पद पर रहीं थी. इसके बाद जून 2023 में उन्हें बारपेटा में सर्कल ऑफिसर नियुक्त किया गया. यहां से उनका तबादला कामरूप में कर दिया गया था.

---विज्ञापन---

जमीन घोटाले का आरोप

नुपूर पर बारपेटा में तैनाती के दौरान आरोप लगाया है कि उन्होंने गैर कानूनी तरीके से करोड़ों रुपयों की जमीन को ट्रांसफर किया है. ये जमीनें सरकारी और धार्मिक ट्रस्ट की थी, जिन्हें संदिग्ध लोगों को बेचा गया है. जांच-पड़ताल में पता लगा है कि अधिकतर जमीने हिंदुओं की थी, जिसको कथित तौर पर मुसलमानों के नाम किया गया है. उनके खिलाफ कई आरोप लगे हैं जैसे कि मात्र 6 सालों की ड्यूटी के चलते उनकी संपत्ति का बहुत अधिक होना.

कहां से आया सोना और कैश?

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने विशेष टीम का गठन किया है, जो इस मामली के जांच कर रही है. टीम के अनुसार, नूपुर बोरा के घर छापा मारा गया तो वहां उनके पास करीब 90 लाख रुपये से ज्यादा कैश और करीब 1 करोड़ रुपयों का गोल्ड मौजूद था. ऐसे उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 2 करोड़ मानी जा रही है. फिलहाल, नुपूर बोरा पुलिस कस्टडी में हैं.

ये भी पढ़ें-देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से हड़कंप, PM मोदी, अमित शाह ने CM धामी से की बात

First published on: Sep 16, 2025 12:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.