---विज्ञापन---

देश

3 दिन से फंसे 8 मजदूर, 1 शव बरामद; असम ‘Rat Hole’ रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रहीं क्या-क्या बाधाएं?

Assam Rat Hole Mine Rescue Operation: असम में पिछले तीन दिन से फंसे 9 मजदूरों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। 8 मजदूरों को निकालने में सेना की टीमें जुटी हुई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में कई प्रकार की बाधाएं आ रही हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary
Updated: Jan 9, 2025 22:03
Assam News
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Assam Rescue Operation: असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में ‘Rat Hole’ खदान में फंसे 9 मजदूरों में से एक का शव बरामद हुआ है। वहीं, 8 लोगों का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। रेस्क्यू ऑपरेशन में कई टीमें जुटी हुई हैं। भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना की टीमें भी फंसे मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल टीमों को कई प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

खदान के अंदर जो पानी भरा था, उसमें कोयला मिल चुका है। नौसेना की टीम को अंदर की दृश्यता स्पष्ट नहीं दिख रही। इसकी वजह से गोताखोर सटीक अंदाजा नहीं लगा पा रहे कि अंदर की स्थिति क्या है? बुधवार को जो शव बाहर निकाला गया, इसके लिए गोताखोरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:पापा जो मंत्री हैं… बेटी ने खुद लिया पिता के चुनाव क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा, वायरल होते ही डिलीट कर दी पोस्ट

एक अधिकारी के अनुसार पानी इतना गंदा हो चुका है कि रिमोट से ऑपरेट होने वाले उपकरण भी अंदर काम नहीं कर रहे। खदान लगभग 310 फीट गहरी है, जिसमें भरे पानी को निकालने के लिए कई पंप लगाए गए हैं। बुधवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की एक विशेषज्ञ टीम भी मौके पर पहुंची है, जिसे ऐसे ऑपरेशंस में काम करने के लिए माहिर माना जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘संडे को घर में पत्नी को घूरने से अच्छा ऑफिस में काम करो…’, सक्सेस मंत्र के चक्कर में ये क्या बोल गए L&T चेयरमैन?

टीम ने पानी को बाहर निकालने के लिए बड़ा सबमर्सिबल पंप लगाया हुआ है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स की टीम के अनुसार उनके 5 लोग 8 जनवरी को विशेष C-130 हरक्यूलिस विमान के जरिए यहां पहुंचे हैं। टीम ने खदान के अंदर जो पंप लगाया है, उससे 150 फीट की गहराई पर प्रति मिनट 500 गैलन पानी बाहर निकाला जा सकता है।

खदान में लगभग 100 फीट पानी

फिलहाल 100 फीट पानी खदान से निकालना बाकी है। खदान के साथ मजदूरों ने चार छोटी सुरंगें बनाई थीं। एक कर्मचारी के मुताबिक कुछ सुरंगें सिर्फ तीन फीट ही चौड़ी हैं। यहां खड़ा रहना आसान नहीं है। बैठने पर सिर से सिर्फ 4-5 इंच ही ऊपर जगह बचती है। विशेष पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह के मुताबिक सुरंगों से पानी बाहर निकाला जा रहा है, लेकिन पानी धरती से दोबारा रिसाव कर सुरंगों में भर रहा है। इसकी वजह से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है।

First published on: Jan 09, 2025 10:03 PM

संबंधित खबरें