UP CM Fellowship: उत्तर प्रदेश सरकार ने आकांक्षी नगर योजना की शुरुआत की है। सरकार द्वारा अब आकांक्षी नगरों में भी मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इसके लिए ऑनलाइन रजिसट्रेशन किए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन 4 दिसंबर से हो रहे हैं। सिर्फ 40 साल से कम उम्र के अभ्यर्थी ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता की बात करें तो प्रथम श्रेणी से स्नातक पास होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी भाषा आनी चाहिए।
अगर आपका इस फेलोशिप के लिए सलेक्शन होता है तो हर महीने 40 हजार रुपये का मानदेय मिलेगा। इसके साथ ही एक टैबलेट भी दिया जाएगा। आप नगरीय विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://anyurban.upsdc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Telangana: रेवंत रेड्डी आज लेंगे सीएम पद की शपथ, सोनिया-राहुल समेत ये दिग्गज बनेंगे गवाह
देश का पहला ऐसा राज्य
उत्तर प्रदेश ऐसा डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू करने वाला देश का पहला राज्य है। नागरिकों को इसके तहत नगरीय विकास, योजना, प्रबंधन और मॉनिटरिंग में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिलेगा। ऐसा करने वाला भी यूपी देश का पहला राज्य बन गया है।
क्या है इसका मकसद
बता दें कि योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने हाल ही में ‘आकांक्षी नगर योजना’ को मंजूरी दी थी। इसका मकसद 20 हजार से एक लाख तक की आबादी वाले 100 छोटे शहरों में मूलभूत शहरी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक संरचना के क्षेत्र में सुधार करते हुए रोजगार के नए अवसरों पैदा करना था।
इस प्रोग्राम के तहत अर्बन लोकल गवर्नेंस, इकॉनमिक ऑपर्च्युनिटी, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाइमेट एंड डिजास्टर रेजिलिएंस के क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-US Shooting: लास वेगास की नेवादा यूनिवर्सिटी में चलीं गोलियां, 3 की मौत, हमलावर भी मारे गए