Ashok Kumar Mittal and Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल कल यानी 4 अक्टूबर को सीएम आवास छोड़ देंगे। अरविंद केजरीवाल का नया आशियाना AAP सांसद अशोक मित्तल का घर होगा। दिल्ली की नई विधानसभा स्थित अशोक मित्तल के सरकारी आवास में केजरीवाल अपने पूरे परिवार के साथ रहेंगे। मगर क्या आप अशोक मित्तल के बारे में जानते हैं?
पंजाब में कमाया नाम
अशोक मित्तल का ताल्लुक पंजाब से है। पंजाब में पले-बढ़े अशोक मित्तल एक मिडिल क्लास परिवार से थे। उनके पिता ने कर्ज लेकर मिठाई की दुकान खोली थी। अशोक मित्तल ने पिता के कारोबार को आगे बढ़ाया और इसी के साथ न सिर्फ पंजाब बल्कि देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की नींव रखी। बिजनेस की दुनिया में नाम कमाने के बाद अशोक मित्तल ने राजनीति में कदम रखा और AAP ने उन्हें राज्यसभा सांसद बना दिया।
A day to remember, an amazing birthday celebration! 🎉🎈. I’m so grateful to everyone who came out to make it so special. Your presence and kind words mean the world to me. The dedication towards LPU and passion for education has inspired me for a visionary call towards… pic.twitter.com/kuhFAhRAdD
— Ashok Kumar Mittal (@DrAshokKMittal) September 11, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- CM आवास को कल अलविदा कहेंगे केजरीवाल, यहां होगा AAP सुप्रीमो का नया आशियाना
पिता ने कर्ज लेकर खोली मिठाई की दुकान
1961 में अशोक कुमार मित्तल के पिता बलदेव राज मित्तल ने 500 रुपये का कर्ज लेकर लवली स्वीट्स के नाम से जालंधर में दुकान खोली थी। उनकी दुकान के मोतीचूर के लड्डू पूरे पंजाब में मशहूर थे। इसके बाद उन्होंने बेकरी का काम भी शुरू कर दिया। अशोक मित्तल ने न सिर्फ पिता की विरासत को आगे बढ़ाया बल्कि उन्होंने अपने दम पर खुद का शानदार बिजनेस भी शुरू कर दिया।
लवली स्वीट्स के बाद लवली ऑटो
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद अशोक मित्तल ने जालंधर में बजाज स्कूटर की डीलरशिप के लिए अप्लाई किया। मगर बजाज कंपनी ने मिठाई वाले को डीलरशिप देने से मना कर दिया। हालांकि जब उन्हें लवली स्वीट्स की लोकप्रियता का पता चला, तो उन्होंने फौरन डीलरशिप दे दी। कुछ साल बाद अशोक मित्तल को मारुति की भी डीलरशिप मिल गई और जालंधर समेत कई शहरों में लवली ऑटो की 25 से भी ज्यादा ब्रांच खुल गई।
Dr. Mittal sets a bold vision for India at 100: A future of prosperity, excellence, and global leadership.
Watch the full video for the insightful conversation about India’s future!https://t.co/CfrQM2o0et… pic.twitter.com/Q5i1AcRi6H— Lovely Professional University – LPU (@lpuuniversity) October 2, 2024
पंजाब की प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
1999 तक पंजाब में कोई भी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नहीं थी। लिहाजा अशोक मित्तल ने खुद की यूनिवर्सिटी खोली। 2005 में पंजाब सरकार ने भी इसे मान्यता दे दी। 600 एकड़ में फैली लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में देश-विदेश के 35 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लवली ग्रुप का सालाना टर्नओवर 1 हजार करोड़ से भी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में बीजेपी को लगा झटका! रूपा गांगुली को पुलिस ने किया गिरफ्तार