Asaduddin Owaisi Target Rahul Gandhi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया है। ओवैसी की ये प्रतिक्रिया तब दी है जब राहुल गांधी ने उनकी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) का साथ देने का आरोप लगाया था।
औवेसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, जैसा कि अनुमान लगाया गया था, राहुल बाबा की बी-टीम का रोना शुरू हो गया है। उन्होंने अपनी अमेठी सीट भाजपा को क्यों उपहार में दी? और अगर भाजपा के पास यहां बी-टीम है तो तेलंगाना में भाजपा इतनी कमजोर क्यों है? बाबा को एक “सुरक्षित सीट खोजने के लिए वायनाड क्यों जाना पड़ा?
ओवैसी ने ऐसे किया पलटवार
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस गठबंधन की सीटों से ज्यादा सीटें मेरी रॉयल एनफील्ड के पास हैं। ओवैसी की यह टिप्पणी राहुल गांधी की ओर से चुनावी राज्य तेलंगाना के मुलुगु में एक रैली में दावा किए जाने के बाद आई है। इसमें कहा गया था कि एआईएमआईएम, भाजपा और बीआरएस राज्य में एक साथ काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः डॉग का नाम ‘नूरी’ रखने पर AIMIM नेता ने Rahul Gandhi के खिलाफ दायर की याचिका, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
गांधी ने एएनआई के हवाले से कहा था कि तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस के बीच चुनावी मुकाबला है। हमने यहां भाजपा को हरा दिया है, लेकिन याद रखें, भाजपा चाहती है कि तेलंगाना में बीआरएस जीते। ये दोनों एक साथ काम कर रहे हैं। यहां तक कि एआईएमआईएम भी उनके साथ है।
उन्होंने कहा कि संसद भवन में बीआरएस ने वही किया जो भाजपा चाहती थी। इसने किसान बिल और जीएसटी में भाजपा का समर्थन किया। तीनों दल कांग्रेस को हराने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। चन्द्रशेखर राव ने कहा कि ‘हमें उम्मीद है, इंशा अल्लाह (ईश्वर की इच्छा) कि केसीआर फिर से तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनेंगे।