Asaduddin Owaisi on Taj Mahal Water Leakage: सोशल मीडिया पर ताजमहल का एक वीडियो सामने आया था। इस 20 सेकेंड की क्लिप ने पूरे सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा कर रख दिया था। मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल के गुंबद से पानी टपक रहा था। इसे देखने के बाद कई लोगों ने ASI को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। इस लिस्ट में AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी जुड़ चुका है। वीडियो देखने के बाद ओवैसी का गुस्सा सातवें आसमान पर है और वो सरेआम ASI पर बरस पड़े हैं।
ओवैसी ने क्या कहा?
ताजमहल की इस हालत के लिए ओवैसी ने भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) को जिम्मेदार ठहराया है। ओवैसी का कहना है कि ताजमहल में आने वाले टूरिस्ट से ASI करोड़ो रुपये कमाती है, लेकिन इसके बावजूद ताजमहल के रख-रखाव में लापरवाही बरती जा रही है। ओवैसी के अनुसार ASI हजारों करोड़ कमा रही है। मगर वो भारतीय सभ्यता की सबसे बड़ी पहचान को नहीं संभाल पा रहे हैं। ASI वक्फ बोर्ड की इमारतों पर दावा ठोक रही है। यह तो बिल्कुल ऐसा है कि 10वीं फेल करने वाला पीएचडी के लिए अप्लाई कर रहा है।
Archaeological Survey of India earns hundreds of crore from Taj Mahal but this is how it treats one of the biggest symbols of Indian culture. Funnily, the same ASI argues that Waqf monuments should be taken by over by it so that it can maintain them. This is like failing a 10th… https://t.co/j2DfsrwFyB
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 14, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- गाजा में क्यों नहीं हो पा रहा पोलियो वैक्सीनेशन? CIA और ओसामा बिन लादेन से जुड़ा है जवाब!
ASI ने दिया जवाब
ताजमहल के गुंबद से पानी टपकने पर ASI ने भी जवाब दिया है। ASI आगरा सर्कल के अधिकारी राजकुमार पटेल का कहना है कि आगरा में भारी बारिश के कारण गुंबद की छत में लीक करने लगी। हमने भी ताजमहल के मुख्य गुंबद में लीकेज का वीडियो देखा। जब हमने ताजमहल जाकर चेक किया तो मुख्य गुंबद में कोई लीकेज नहीं है बल्कि सीपेज लीक कर रहा है। हमने ड्रोन कैमरा से मुख्य गुंबद का जायजा लिया।
ताजमहल का वायरल वीडियो
बता दें कि गुरुवार को ताजमहल का यह वीडियो सामने आया था। 20 सेकेंड के इस वीडियो में ताजमहल के मुख्य गुंबद से पानी टपकते देखा जा सकता था। ताजमहल के टूर गाइड के अनुसार ऐतिहासिक इमारतों की सही देखभाल होनी चाहिए, क्योंकि पर्यटन क्षेत्र से कई लोगों की रोजी-रोटी चलती है।
यह भी पढ़ें- बिहार में फिर आएगी बाढ़! गंगा का जलस्तर बढ़ा, इन शहरों में जारी हुआ रेड अलर्ट